देवास। शहर के कैलादेवी चौराहे पर शराब की दुकान के समीप बार संचालक बार बंद करने के बाद पीछे के दरवाजे से कम किमत में शराब बेच रहा था। मुखबिर की सूचना पर औद्योगिक थाना पुलिस ने बार संचालक सहित दो आरोपियों के साथ लगभग डेढ़ लाख रुपयों की शराब जब्त की। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

औद्योगिक थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि कैलादेवी चौराहे पर स्थित अजय विलास बार पर अवैध रुप से बार बंद होने के बाद पीछे से सस्ते दाम पर शराब बेची जा रही है। बार का संचालन अजय उर्फ कांतिलाल पिता रामलोलर जायसवाल निवासी मऊगंज रीवा हाल मुकाम बद्रीधाम नगर करता है। मामले को लेकर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार देर रात को दबिश दी। जिसमें बार संचालक अजय, उसका भाई पवन पिता रामानंद जायसवाल निवासी सोनबरसा थाना नईगढ़ी जिला मऊगंज हाल मुकाम अजय विलास बार, नीरज पिता पद्मधर पाठक निवासी ग्राम गौरा थाना चौराहटा हाल मुकाम अजय विलास से 35 पेटी शराब जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बार संचालक के विरुद्ध पूर्व में अपराध पंजीबद्ध
औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि बहुत दिनों से कैलादेवी चौराहे के पास अजय विलास बार पर शराब परोसने का लायसेंस मिला हुआ था। वहां से ऐसी खबर आ रही थी बार का संचालक बार बंद होने के बावजूद भी देर रात में बहुत सस्ती दरों में शराब पीछे की तरफ से बेच रहा है। उसके लिए मुखबिरी लगाई गई थी। मुखबिर ने गुरुवार रात में सूचना दी कि करीब 35 पेटी अंग्रेजी शराब सहित शराब संचालक यहां पर स्टॉक करने वाला है। पुलिस ने सूचना पर देर रात को दबिश दी। बार के लायसेंसी ने बार के पीछे की और जो उसके वर्करों के रहने के लिए कमरा बना रखा है वहां से 35 पेटी अंग्रेजी शराब कुल 406 लीटर जिसकी अनुमानित किमत डेढ़ लाख रुपए की मिली है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी अजय जायसवाल के विरुद्ध औद्योगिक थाने पर पूर्व में 2 अपराधिक रिकार्ड मिले हैं।