शराब के नशे में आरोपी ने मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा को पहुंचाई थी क्षति पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को किया गिरफ्तार

देवास। शहर के विकास नगर चौराहे स्थित पुलिस चौकी के पीछे एक कालिका माता मंदिर है, वहां पर बीती देर रात को एक असामाजिक तत्व ने मंदिर में स्थापित माता की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया था। आज सुबह जैसे ही लोगों को पता चला वहां पर भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना थाना प्रभारी के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचा। हिंदू संगठन के साथ सांसद भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले थे। कैमरे की फुटेज में एक आरोपी नशे की हालत में माता की प्रतिमा को क्षति पहुंचाते हुए दिखा जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने प्रतिमा को क्षति पहुंचाने पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी।


विकास नगर चौराहा स्थित कालिका मंदिर में सोमवार रात को एक व्यक्ति ने शराब के नशे में तोडफ़ोड़ कर दी, जिसमें माता की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने के बाद मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस में मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्रीय पार्षद अजय तोमर ने बताया कि यह काफी वर्षों पुराना मंदिर है। यहां पर सामाजिक तत्वों ने तोडफ़ोड़ की है, हमारी मांग है कि 24 घंटे में आरोपी को पकड़ा जाए। नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।


जिस स्वरुप में मंदिर था, उस स्वरुप में नहीं है
देवास-शाजापुर सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि मुझे सूचना प्राप्त हुई थी विकास नगर क्षेत्र में कालिका माता का मंदिर है यहां माता की प्रतिमा के साथ देवस्थान पर किसी असामाजिक तत्व ने क्षति पहुंचाई है। सूचना पर तुरंत यहां पर आया, मैने मंदिर के दर्शन किए। मैंने पाया कि वास्तव में जिस स्वरुप में मंदिर था, उस स्वरुप में वह नहीं है। पुलिस यहां पर मौजूद थी। उन्हें हिदायत दी है कि जल्द से जल्द यह पता करें कि किस विधर्मी ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा करूंगा और जो भी संबंधित व्यक्ति होगा। इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ऐसा सभी को आश्वासन देता हूं।


शराब के नशे में की थी तोडफ़ोड़
औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राधेश्याम रंगवाल उम्र 45 वर्ष निवासी बीराखेड़ी को पकड़ा गया है। इस व्यक्ति ने शराब के नशे में मंदिर में तोडफ़ोड़ की थी। आरोपी आदतन आरोपी है उसके खिलाफ पूर्व से 6 अपराध दर्ज है। उन्होंने बताया कि पास में एक शादी समारोह चल रहा था। जहां पर यह शामिल होने आया था, इसी दौरान इसने अधिक शराब पी और शराब के नशे में घटना को अंजाम दिया। मामला संवेदनशील था जिसको लेकर अलग-अलग टीम में बनाई गई और एफएसएल टीम की मदद लेकर आरोपी को पकड़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »