तीन मंजिला भवन पर निगम की चली जेसीबी…….

देवास। शहर के विजया रोड़ स्थित बन रहे तीन मंजिला भवन को भवन मालिक के द्वारा अनुमति के विपरीत बनाया जा रहा था। इसकी शिकायत गत दिनों नगर निगम को की गई थी। जिस पर आज दोपहर में नगर निगम का अमला मौके पर पहुंचा और अनुमति के विपरीत बन रहे भवन को जेसीबी से तोड़ा गया था। इस बात की सूचना मिलते ही भवन मालिक यहां पहुंचे और उनकी कुछ देर तक निगम इंजीनियर के साथ बहसबाजी भी हुई। निगम इंजीनियर ने चार दिनों का समय देते हुए कहा कि अनुमति के विपरीत किए कंस्ट्रक्शन को खुद हटा ले। अन्यथा निगम का अमला सख्त कार्रवाई करेगा।


शहर में बगैर एमओएस के कई भवनों का निर्माण किया जा चुका है, जिनमें कुछ स्थानों पर निगम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की है। इसी के तहत आज विजया रोड़ स्थित नवनिर्मित तीन मंजिला भवन पर निगम का अमला कार्रवाई करने पहुंचा। इस संबंध में निगम कार्यपालन अधिकारी नागेश वर्मा ने बताया कि अभिषेक झंवर का तीन मंजिला भवन विजया रोड़ पर बन रहा है जो अनुमति के विपरीत है। उसे तोडऩे के लिये टीम पहुंची थी।

भवन को तोडऩे के दौरान भवन मालिक ने काफी देर तक निगम इंजीनियर के साथ बहस भी की थी। वही कुछ हिस्सा तोडऩे के बाद निगम इंजीनियर से भवन मालिक ने कहा कि वह खुद विपरीत बने हिस्से को तोड़ देंगे। जिस पर निगम इंजीनियर ने चार दिनों का समय दिया है।


इनका कहना :
नगर निगम ने जो नक्शा पास करके दिया था, उसके विपरीत भवन मालिक ने बनाया था। उसे तोडऩे की कार्रवाई की गई थी। भवन मालिक को चार दिनों का समय दिया गया है।
निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »