तीन दिनों से लापता श्रमिक का शव कंपनी में भूसे में मिला
परिजनों का आरोप : कंपनी संचालक व ठेकेदार ने गुम होने की सूचना नहीं दी

देवास। शहर के औद्योगिक क्षेत्र स्थित मां शारदा एग्रो कोल इंडस्ट्रीज में काम करने वाला एक श्रमिक पिछले तीन दिनों लापता हो गया था। उसके साथी व कंपनी के अन्य श्रमिक कंपनी के अंदर सहित आसपास उसकी तलाश में लगे रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। रविवार शाम को कंपनी के परिसर में भूसे के ढेर से श्रमिक का शव मिला तो हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर औद्योगिक पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां शव को पोसटमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, सोमवार दोपहर में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि उसकी सामान्य मौत नहीं हुई है, उसके साथ कोई हादसा हुआ है। फिलहाल मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
औद्योगिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रमिक हेमराज पिता देवकिशन अहिरवार उम्र 33 वर्ष निवासी तुमड़ा जिला गुना 6 जनवरी की शाम को कंपनी से अचानक लापता हो गया था। इसकी तलाश में कंपनी के अन्य कर्मचारी लगे थे लेकिन कुछ पता नहीं चल पा रहा था। रविवार शाम को कंपनी में ही भूसे के अंदर से हेमराज का शव मिला। सूचना मिलने पर औद्योगिक पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सोमवार दोपहर में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। औद्योगिक थाना पुलिस ने बताया कि मृतक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर पर किसी प्रकार से कोई चोंट के निशान नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परिजनों के आरोप को लेकर भी जांच की जा रही है।
भूसा खिसकाते समय नजर आया शव
श्रमिकों ने बताया हेमराज कंपनी में ही निवास करता था। जब वो लापता हुआ तो हमने कंपनी के अंदर, आसपास व अमोना क्षेत्र में भी तलाश की लेकिन पता नहीं चला। बार-बार मोबाइल पर फोन भी लगाया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। रविवार शाम को भूसा खिसकाते समय अचानक उसका शव नजर आया।
मृतक के साथ हुआ कोई हादसा….?
मृतक के परिजन गुना से सोमवार दोपहर में जिला चिकित्सालय देवास आए उन्होनें बताया कि मृतक हेमराज दो माह पूर्व ही देवास मां शारदा एग्रो कोल इंडस्ट्रीज में कार्य करने के लिए तुमड़ा से आया था। दो-तीन दिनों पूर्व ही उसने 5 हजार रूपए परिजनों के पास भेजे थे। उस दौरान ही उससे मोबाइल से बात हो पाई थी। परिजनों ने कंपनी संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि हेमराज जब 6 जनवरी से लापता हुआ था तो ठेकेदार ने उन्हें सूचना क्यों नहीं दी। जबकि हेमराज का फोन चालू था उस पर लगातार घंटी जा रही थी। परिजनों को संदेह है कि हेमराज के साथ कोई हादसा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »