टाटा कंपनी के नाम का उपयोग कर यूरिया से बना रहे थे नकली डीजल एक्जास्ट फ्लुइड, पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लाखों रूपयों की सामाग्री जब्त की………

देवास। एबी रोड स्थित शिप्रा क्षेत्र में वेयर हाउस के पीछे किराए की जगह लेकर कारखाने में चोरी-छुपे नकली डीजल एक्जास्ट फ्लुइड (डीईएफ) यूरिया की मदद से बनाया जा रहा था। इसको बाजार में बेचने के लिए टाटा के नाम का उपयोग भी किया जा रहा था। सूचना मिलने पर औद्योगिक पुलिस ने गुरुवार दोपहर को दबिश दी। मौके से चार आरोपियों को दबोचकर 1360 लीटर डीईएफ, विभिन्न मशीनें, ड्रम, यूरिया आदि करीब 80 लाख रुपए कीमती सामान जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज कर प्रकरण को जांच में लिया है।


गुरूवार दोपहर में मुखबिर की सूचना के बाद औद्योगिक पुलिस की टीम ने पटेल वेयर हाउस के पिछले हिस्से में दबिश दी जहां पर टीन शेड में कारखाने का संचालन किया जा रहा था। कारखाने का कोई नाम नहीं था और शटर बंद करके काम किया जा रहा था। मौके से अमन उर्फ राकेश पिता शंकरलाल अग्रवाल, धनराज उर्फ दिनेश पिता खेरातीलाल दोनों निवासी जयपुर राजस्थान, सोनू उर्फ गिरिराज पिता रामचंद्र बंजारा निवासी जोधपुर राजस्थान, राकेश सिंदल निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में इनके पास किसी प्रकार का दस्तावेज लाइसेंस नहीं मिला। इसके बाद मौके से 20-20 लीटर की 68 बाल्टियां जिनमें टाटा जेनुइन डीईएफ भरा था उनको जब्त किया।

इसके अलावा इसे बनाने में काम आने वाली यूरिया, मिक्सर मशीनें, फिल्टर मशीनें, स्टॉक रखने वाले ड्रम, यूरिया की खाली बोरियां जिसमें नर्मदा बायोकेम लिमिटेड, यूरियानीम कोटेड लिखा हुआ था। 4 खाली ड्रम, टाटा कंपनी का होलाग्राम रेपर, ड्रम सील बंद करने की मशीन सहित अन्य सामाग्री जब्त की गई है। एसआई आरके शर्मा ने बताया आरोपियों के द्वारा टाटा ब्रांड के मोनो का उपयोग किया जा रहा था। इनके खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में अपराध दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस डीईएफ का उपयोग बीएस-6 श्रेणी के वाहनों में किया जाता है।


इनका कहना :
विक्रम पटेल के वेयर हाउस के पीछे नकली कारखाना चल रहा था। उससे भी पूछताछ करेंगे। टाटा कंपनी के अधिकारियों से भी संपर्क किया गया है। आवश्यकता पडऩे पर आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराओं की बढ़ोतरी की जाएगी।
औद्योगिक थाना प्रभारी अनिल शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »