देवास। ज्वलनशील केमिकल से भरा टेंकर मक्सी रोड़ स्थित ग्राम सिया के समीप शनिवार देर रात को अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही नगर निगम दमकल की टीम मौके पर पहुंच गई थी। दमकल कर्मियों ने हांलाकि हादसे में किसी भी प्रकार से जनहानी नहीं हुई ना ही कोई आगजनी की घटना हुई। मौके पर क्रेन बुलवाई और टेंकर को खड़ा किया गया। चालक ने बताया कि वह सूरत से कानपुर की और जा रहा था।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात को सूरत से कानपुर की और जा रहे सी-9 केमिकल से भरा टेंकर अनियंत्रित होकर पलट गया था। सूचना मिलने पर नगर निगम का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा था। टेंकर चालक निवासी मैनपुरी ने बताया कि एक गाय को बचाने के चक्कर में टेंकर अनियंत्रित हो गया था। टेंकर में केमिकल भरा हुआ था। उसने बताया कि तीन दिन पहले वह सूरत से निकला था।
फायर अधिकारी अनुभव चंदेल ने बताया कि शनिवार रात में सिया मालसापुरा के समीप एक टेंकर पलटने की सूचना मिली थी। बताया गया है कि इसमें सी-9 केमिकल भरा हुआ था जो पेट्रोल व डीजल के निर्माण में उपयोग मे लिया जाता है। सुबह हमने मौके पर पहुंचकर टेंकर पर फाग का छिडक़ाव किया गया। टेंक 29 हजार लीटर का है जिसमें ज्वलनशील केमिकल भरा हुआ था।