देवास। तालाब में दोस्तों के साथ नहाने गए एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद बच्चे के शव को तालाब से निकालकर जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
शहर केे समीप ग्राम मेंडकीचक में दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गए कुणाल उर्फ गौरव पिता शेरसिंह उम्र 13 वर्ष निवासी मेंडकी रोड़ की मौत हो गई थी। बताया गया है कि आज दोपहर में गौरव अपने तीन-चार दोस्तों के साथ नहाने के लिए ग्राम मेंडकी के तालाब में नहाने के लिए गया था। कुणाल नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया था जहां उसकी डूबने से मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंची और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक के पिता शेरसिंह मजदूरी करते है उन्होनें बताया कि गौरव ने इस वर्ष कक्षा 7 वीं की परीक्षा दी थी और वह इकलोता बेटा था। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।