तहसीलदार के शासकीय आवास में रंगपंचमी पर दिनदहाड़े हुई थी चोरी……!
-आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपी के पास से 90 हजार रूपए सहित पेंचकस व टॉमी जब्त
-उच्च सुरक्षा क्षेत्रों में आरोपी रैकी कर चोरी की वारदात को देता था अंजाम

देवास। शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में रविवार को रंगपंचमी त्यौहार के बीच तहसीलदार के सूने घर पर अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। उस दौरान तहसीलदार अपने परिवार के साथ इंदौर रिश्तेदार के यहां गई थी। वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस, एसडीएम नगर पुलिस अधीक्षक पहुंचे थे। इंदौर से जब परिजन आए तो अलमारी में रखा सामान अस्त-व्यस्त था, उसमें रखे 1 लाख रूपए चोरी हो गए थे। उक्त घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। घटना के बाद तहसीलदार के पति ने चोरी की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर दर्ज कराई थी। जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस ने तकनीकी व सीसीटीवी कैमरे के विडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की। आरोपी को शुजालपुर से पुलिस ने सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की रकम 90 हजार व टॉमी, पेंचकस व चोरी के दौरान पहने कपड़े जब्त किए है।


एक और पूरा शहर रंगपंचमी के उल्लास में डूबा हुआ था, दूसरी और सांसद आवास के समीप तहसीलदार पूनम तोमर के शासकीय आवास में दिनदहाड़े अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात की थी। चोर तहसीलदार के मकान से 1 लाख रूपए लेकर चंपत हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर कोतवाली थाना पुलिस, एसडीएम प्रदीप सोनी, नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान मौके पर पहुंचे और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें आरोपी नजर आ रहा था। इस संबंध में मंगलवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि आरोपी को तलाश करने के लिए कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में 4 विशेष टीमो का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ की व घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकार्डिंग को देखा। तकनीकी व सीसीटीवी कैमरे के विडियो फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा सकी। आरोपी मनोहर पिता मांगीलाल सेन उम्र 40 वर्ष निवासी शुजालपुर हाल मुकाम उज्जैन को शुजालपुर से सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उसके पास से 90 हजार रूपए सहित अन्य सामाग्री जब्त की है। पुलिस ने बताया कि यह मूल रूप से उज्जैन का निवासी है लेकिन आसपास के कई जिलों में रह चुका है।


चार वर्ष पूर्व भी की थी चोरी
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि आरोपी पढ़ा लिखा और शातिर है जो चोरी करने के पूर्व रैकी करता है। आरोपी उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, देवास के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। आरोपी ने उज्जैन, सीहोर, शाजापुर के उच्च सुरक्षा क्षेत्रों में काम के बहाने पहुंचता है और रैकी करके अपने लक्ष्य को तय करता है जैसे ही किसी के यहां ताला लगा हुआ मिलता है वहां पर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। चार वर्ष पूर्व भी सिविल लाइन क्षेत्र में इसी आरोपी ने एक महिला अधिकारी के घर पर पहले रैकी की उसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के खिलाफ माधवनगर उज्जैन, शुजालपुर थाना शाजापुर, सिविल लाइन थाना देवास, कोतवाली थाना शाजापुर, आष्टा थाना सीहोर में कुल 9 अपराध दर्ज हैं। ये सारे अपराध चोरी, नकबजनी से जुड़े हुए हैं। आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
इनकी रही भूमिका
चोरी के आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली उनि पवन यादव, उनि राहुल पाटीदार, उनि धनसिंह पंवार, सउनि ईश्वर मण्डलोई, प्रआर पवन पटेल, सुनील देथलिया, आर उदयप्रताप सिंह चौहान, नवीन देथलिया, मातादीन धाकड़, शिव वसुनिया, सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान एवं शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »