स्वनिधि महोत्सव में स्ट्रीट वेंडरो ने प्रतियोगिता में बनाए कई प्रकार के हेल्दी फूड, नवनिर्वाचित महापौर, कलेक्टर, निगमायुक्त ने वेंडरों का बढ़ाया उत्साह……

देवास। स्वनिधि महोत्सव के अंतर्गत नगर पालिक निगम द्वारा शहर के स्ट्रीट वेंडरों के लिए हेल्दी फूड प्रतियोगिता का आयोजन मंगलवार को रामाश्रय होटल में किया गया। प्रतियोगिता में वेंडरों ने कई तरह के हेल्दी फूड आइटम बनाए। इस प्रतियोगिता में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया था। उक्त प्रतियोगिता का पुरूस्कार 30 जुलाई को किया जाना है। इस प्रतियोगिता में प्रथम विजेता को 11 हजार, द्वितीय विजेता को 7 हजार व तृतीय विजेता को 5 हजार रूपए का पुरूस्कार दिया जाएगा।

मंगलवार को आयोजन की दूसरी बेच प्रतियोगिता में नगर निगम की नवनिर्वाचित महापौर गीता अग्रवाल ने उपस्थित रहकर वेंडरों का उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में स्ट्रीट वेंडरों द्वारा तैयार फूड का निरीक्षण कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, एसपी डॉ. शिवदयालसिंह, नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी, उपायुक्त तनुजा मालवीय, विभागीय अधिकारी सौरभ त्रिपाठी ने भी किया। प्रतियोगिता में आमंत्रित जूरी मेंबर श्रीकांत नायक, अंकुश अग्रवाल एवं तारासिंह ने स्ट्रीट फूड पैमानों पर फूड टेस्ट किए। इस अवसर पर नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती अग्रवाल व वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्गेश अग्रवाल ने स्ट्रीट वेंडरों से चर्चा कर उन्हें शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »