रविवार बाजार की दुकानें बंद लोग दोपहिया और अन्य वाहनों से बिना किसी रोक-टोक के घूमते नज़र आए..

देवास।शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की रफ्तार थम नहीं रही है। इधर प्रशासन ने कोरोना की चेन को तोड़ने को लेकर शनिवार और रविवार को टोटल लॉकडाउन किया है।जिसको लेकर प्रशासन ने चेतावनी भी दी थी कि बिना कारण के घूमने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लेकिन इसके विपरीत शनिवार और रविवार को लॉकडाउन जैसा नजारा कहीं देखने को नहीं मिला। प्रशासन बाजार की दुकानें बंद कर उन पर चालानी कार्रवाई करने मैं दिलचस्पी रखते हुए नजर आया। जबकि लोग दोपहिया और अन्य वाहनों से बिना किसी रोक-टोक के घूम रहे थे।लॉकडाउन जैसा नजारा तो कहीं देखने को नहीं मिला। ऐसा लग रहा था कि रविवार होने के चलते दुकानें बंद है और लोग रविवार की छुट्टी का आराम से घूमकर आनंद ले रहे हैं। चौराहों पर पुलिस जरूर तैनात थी लेकिन आने जाने वालों को बिना किसी रोक-टोक के निकलने दिया जा रहा था। नगर निगम की टीम ने जरूर जो दुकान बाजार में खुली थी उनके चालान बनाएं और सील कर चाबी ले ली। लेकिन इधर देखने में आया कि नगर निगम की टीम कचरा वाहन के चालक जो बिना मास्क के घूम रहे थे उन लोगों पर चालानी कार्रवाई तो नहीं की सिर्फ मास्क देकर समझाइश दी। जबकि इसके विपरीत जो लोग बिना मास्क के निकल रहे थे उनके चालान बनाएं। इस दौरान नगर निगम की टीम ने भी बिना वजह घूमने वालों को वापस घर नहीं भिजवाया। इधर एक पूर्व पार्षद नगर निगम की टीम को देखकर बिना मास्क लगाए मुंह छुपाते हुए निकलता नजर आए। नगर निगम की टीम ने महोदय को रोकने का भी प्रयास नहीं किया जबकि आम लोगों को रोककर रसीद काट रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »