देवास। जिले के बागली तहसील के नयापुरा गांव में एक युवक ने अपने बिमार पिता को सुबह पोहे खिलाए उसके बाद खुद ने दूसरे कमरे में जाकर अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे उपचार के लिए पहले बागली स्वास्थ्य केन्द्र लाए वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे देवास रैफर कर दिया था। देवास में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार जिले के बागली तहसील के ग्राम नयापुरा में कुलदीप पिता बाबुलाल पाटीदार उम्र 23 वर्ष ने अज्ञात कारणों से जहरीला पदार्थ खा लिया था। बताया गया है कि मंगलवार सुबह उसके पिता जो बिमार है उन्हें पोहा बनाकर खिलाया उसके बाद दूसरे अन्य कमरे मेें जाकर जहरीला पदार्थ खा लिया था। बताया गया है कि उस दौरान घर पर कोई नहीं था। बताया गया है कि पिता पुत्र खिलोने का व्यापार करते हैं। जहरीला पदार्थ खाने के बाद कुलदीप उल्टी करने लगा जिसे परिजन बागली स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर आए जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे देवास एमजी अस्पताल रैफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उसे बाद युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।