देवास। कोतवाली थाना क्षेत्र से स्थाई वारंटी आरोपी पिछले 10 वर्षों से फरार था जिसे पुलिस ने शुक्रवार को सूचना के आधार पर पकड़ा है। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी न्यायालय के 3 प्रकरणों का स्थाई वारंटी था जिसे धरदबोचा है।
कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि शातिर बदमाश नईम उर्फ गब्बर पिता कल्लू खाँ निवासी नौसराबाद न्यायालय के 3 प्रकरणों में स्थाई वारंटी होकर वर्ष 2012 से फरार था। शुक्रवार को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी नईम एबी रोड़ स्थित कोठारी नर्सिंग होम के पास खड़ा है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर उक्त आरोपी को धरदबोचा था।
इनका रहा योगदान
कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह के मार्गदर्शन में एसआई पवन यादव, प्रधान आरक्षक मनोज पटेल, प्रधान आरक्षक रवि गरोडा, आरक्षक रणवीर सिंह व टीम की सफल कार्यवाही रही थी।