सोयाबीन से भरा ट्रक कंपनी में महिला कर्मचारी पर चढ़ा, मौके पर हुई मौत
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहा मकान, मकान की तरी कर कंपनी गई और हो गया हादसा

देवास। औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में बारदान की सिलाई कार्य करने वाली एक महिला कर्मचारी कंपनी परिसर में सोयाबीन से भरे ट्रक की चपेट में आ गई। जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। महिला के शव को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि महिला पिछले 20 वर्ष से अधिक समय से कंपनी में ठेकेदार के अधीन कार्य कर रही थी। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है व ट्रक को जब्त कर लिया है।


जानकारी के अनुसार गुरूवार सुबह करीब 8.30 बजे के दरमियान औद्योगिक क्षेत्र स्थित विपी सॉल्वेक्स कंपनी में प्रतिदिन की तरह आंनदा उर्फ दुर्गाबाई पति शिवनारायण दाती उम्र 55 वर्ष निवासी अमोना गई थी। वहां पर बारदान सिलाई का कार्य करने जा रही थी कि अचानक वह सोयाबीन से भरे ट्रक क्रमांक आरजे 20 जीबी 7696 की चपेट में आ गई और महिला के बाल ट्रक के पहिए में फंस गए और पहिया महिला के सिर पर चढ़ गया। जिसमें उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंची और महिला के शव का जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जिला चिकित्सालय में महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। इस मामले में फरियादी मृतिका के पुत्र की रिपोर्ट पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच में लिया है।


मकान की तरी कर कंपनी में गई और हो गया हादसा
मृतिका के छोटे पुत्र गोकुल ने बताया कि उसका एक बड़ा भाई संतोष है उसके पिता शिवनारायण का निधन 15 वर्षों पूर्व हो गया था। उनकी माँ ने ही दोनों भाईयों को बड़ा किया और हमारी शादी भी की थी। उसने बताया कि 20-22 वर्षों से उनकी माँ विप्पी सॉल्वेक्स कंपनी में काम करती थी। पड़ोसियों ने बताया कि दुर्गाबाई उनके बच्चों के साथ अमोना में सुनील पटेल के यहां किराए से रहते हैं। कुछ दिनों पूर्व ही मृतिका ने अमोना में ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अमोना में मकान का कार्य शुरू करवाया था। मकान की छत डलने वाली थी। उन्होनें बताया कि आज भी कंपनी में जाने से पूर्व मकान पर तरी कर रही थी। उसके बाद वह कंपनी में काम पर गई और कुछ देर के बाद यह हादसा हो गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »