सोनकच्छ के व्यापारी को लूटने की साजिश देवास में बनाते हुए 4 बदमाश धराए, 1 आरोपी फरार

-आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 2 चाकू सहित 1 बाइक जब्त
-वाहन चेकिंग के दौरान औद्योगिक थाना पुलिस ने 6 आरोपियों को धारदार हथियारों के साथ दबोचा

देवास। पुलिस ने दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 10 आरोपियों के पकड़ा है जिनके पास से पिस्टल और धारदार हथियार बरामद हुए है। इस संंबंध में नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने 17 मई की रात्रि में गश्त के दौरान लूट व डकैती की योजना बनाते हुए 5 आरोपियों को पकड़ा था जिसमें से एक आरोपी फरार हो गया। आरोपियों के पास से 2 पिस्टल, 2 चाकू व एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी सोनकच्छ में एक व्यापारी के आंख में मिर्च डालकर उसे लूटने की योजना शिवशक्ति ग्राउंड पर बना रहे थे। इसी तरह औद्योगिक थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मारूती वैन वाहन में 6 लोग सवार थे उनके पास से धारदार हथियार बरामद किए हैं। आरोपियों के विरूद्ध 25, 27 आर्म्स एक्ट सहित धारा 399, 402 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।


इंदौर व सांवेर क्षेत्र के बदमाश देवास जिले में ऐनाबाद क्षेत्र के अपने परिचित बदमाश के साथ मिलकर सोनकच्छ में व्यापारी के साथ लूटपाट करने की साजिश देवास में रच रहे थे। ये मोती बंगला स्थित एक मैदान में थे तभी कोतवाली पुलिस की टीम ने इनको दबोच लिया। बदमाशों के पास से दो पिस्टल, दो चाकू सहित एक बाइक जब्त की गई है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश चल रही है। बताया जा रहा है जिस व्यापारी के यहां ये वारदात करने की तैयारी में थे वो सोनकच्छ का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात गश्त के दौरान शिवशक्ति ग्राउंड मोती बंगला से गोलू उर्फ रोहित पिता धनसिंह सांखला निवासी बड़ोदिया खान थाना सांवेर, नासिर खान पिता इलियास खान निवासी बड़ा रावला, दशहरा मैदान सांवेर, सोनू उर्फ जेके पिता बद्रीप्रसाद प्रजापति निवासी कुम्हारखेड़ी बाणगंगा इंदौर व सोहन गोहिल पिता देवीसिंह गोहिल निवासी ऐनाबाद पीपलरावां को दबोचा गया है। इनका एक साथी विजेंद्र गोहिल निवासी ग्राम ओढऩी थाना सोनकच्छ फरार हो गया। बदमाशों के द्वारा सोनकच्छ के एक व्यापारी के यहां लूटपाट करने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने यह भी बताया कि इनके द्वारा वारदात में मिर्च पावडर का उपयोग करने की तैयारी थी। आरोपियों से दो पिस्टल, दो चाकू, बाइक जब्त की गई है।


पूर्व से दर्ज है आरोपियों पर अपराध
आरोपियों के खिलाफ धारा 399, 402 सहित आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं। आरोपी निसार खान, सोनू प्रजापति, गोलू उर्फ रोहित, सोनू उर्फ सोहन के खिलाफ पहले से कई अपराध दर्ज हैं। गोलू उर्फ रोहित पर सबसे अधिक 14 केस सांवेर, छोटी ग्वालटोली इंदौर, नानाखेड़ा उज्जैन आदि में दर्ज हैं। इनमें अधिकांश केस आम्र्स एक्ट के हैं, इसके अलावा जानलेवा हमला, मारपीट, आबकारी एक्ट, पथराव आदि के मामले हैं।


वाहन चेकिंग के दौरान धराए 6 आरोपी
नगर पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह चौहान ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र मधुमिलन चौराहे से टाटा चौराहे की और जाती एक मारूती वैन को रोका जिसमें 6 लोग सवार थे। वैन में सवार सभी 6 आरोपियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से धारदार हथियार बरामद हुए। आरोपियों के विरूद्ध 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »