देवास। एक ही परिवार के पांच लोग कार में सवार होकर बुधवार देर रात को तराना की और जा रहे थे, उसी दरमियान इनकी कार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसेे में कार में सवार सभी लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां पिता-पुत्र को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं एक महिला सहित दो बच्चों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर कर दिया। मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सीहोर में शादी समारोह से कार क्रमांक एमपी 09 डब्लू एच 5245 में बुधवार देर रात करीब 1 बजे तराना की और लौट रहे बद्रलीलाल सोनी उम्र्र 62 वर्ष उनका पुत्र नीलेश पिता ब्रदीलाल सोनी उम्र 45 वर्ष व इनके साथ समता पति नीलेश सोनी उम्र 40 वर्ष, कृष्णा पिता नीलेश सोनी उम्र 14 वर्ष, शिवाया पिता नीलेश सोनी उम्र 3 वर्ष की कार को अज्ञात वाहन ने मक्सी रोड़ स्थित ग्राम चिड़ावद के समीप टक्कर मार दी जिससे कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। सूचना मिलने पर सभी घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जिसमें कार में सवार बद्रलीला सोनी उनका पुत्र नीलेश पिता ब्रदीलाल सोनी की मौत हो गई व समता पति नीलेश सोनी, कृष्णा पिता नीलेश सोन, शिवाया पिता नीलेश सोनी का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर कर दिया। परिजनों ने बताया कि सभी का उपचार इंदौर के निजी अस्पताल में जारी है। जहां समता की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्होनें बताया कि सभी लोग सीहोर रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गए थे। गुरूवार सुबह दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने शून्य पर मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।