शिप्रा नदी का पुल बना सुसाइट पाईंट……! युवक के बाद अब बुजुर्ग ने की आत्महत्या…… मृतक के पास मिला सुसाइट नोट, पुलिस कर रही जांच

देवास। शिप्रा नदी में आत्महत्याओं की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। आए दिन कोई ना कोई पुल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर रहा है। कहा जाए तो शिप्रा नदी का पुल सुसाइट पाईंट बन गया है। शनिवार को एक युवक ने नदी में छलांग लगा ली थी जिसका शव रविवार सुबह 24 घंटों के बाद बाहर निकाला गया था। उसके शव का पोस्टमार्टम करने में कुछ ही घंटे हुए की इंदौर का एक बुजुर्ग व्यक्ति नदी में कूद गया। जिसे तैराक ने निकाला घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक के पास से एक सुसाइट नोट भी मिला है। मृतक का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर में महेश पिता रामगोपाल दीक्षित उम्र 70 वर्ष निवासी ग्रीन सेटेलाइट इंदौर शिप्रा नदी में कूद गए थे। मौके पर मौजूद तैराक ने नदी में गया और बुजुर्ग को निकाला। घटना की सूचना मिलने पर औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बुजुर्ग को डायल 100 से जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जानकारी में बताया कि व्यक्ति के पास एक सुसाइट नोट मिला है। इसके साथ ही मृतक के पास से एक बैग भी मिला है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »