देवास। शवयात्रा में शामिल होने के लिए एक व्यक्ति मुक्तिधाम पहुंचा तो मुक्तिधाम के बाहर तीन चार व्यक्ति आए और युवक से गांजे और शराब पीने के रूपए मांगे जब व्यक्ति ने रुपए देने से विरोध किया उसे कमर के नीचे चाकू मारकर फरार हो गए। घायल को डायल 100 की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार शहर के राधागंज क्षेत्र निवासी दिनेश चौहान गुरूवार दोपहर को शवयात्रा में शामिल होने के लिए मुक्तिधाम गया हुआ था और राधागंज क्षेत्र से आ रही शव यात्रा का इंतजार कर रहा था तभी कुछ अज्ञात बदमाश आए और उससे गांजा और शराब के नाम पर रूपए की मांग करने लगे। मना करने पर दिनेश पर उन्होंने चाकू से हमला कर दिया। घायल के परिजनों ने डायल 100 को सूचना दी उसके बाद घायल दिनेश को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इधर पुलिस ने पीडि़त के बयान लेकर मामले को जांच में लिया है।