सेवानिवृत्त बुजुर्ग कर्मचारी के बैग से शातिर महिलाओं ने चुराए नगदी ……..

देवास। शहर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है। इसी के साथ चेन स्नेचिंग की घटनाओं को भी बदमाश अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच एक महिला ने आज दोपहर में आईसीएच के अंदर से बैग में रखे रूपयों सहित अन्य दस्तावेजों पर हाथ साफ कर दिया। हांलाकि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बताया गया है कि उक्त बैग मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत कर्मचारी का था जिसमें रूपए रखे थे जिस पर महिला ने अपने हाथ साफ कर दिए।


शहर के चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस में नाश्ते के लिए पहुंचे बुजुर्ग के बैग से दो महिलाएं चार हजार रुपए नगदी सहित अन्य दस्तावेज चुरा ले गई। उक्त घटना आयसीएच में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया गया है कि मप्र विद्युत वितरण कंपनी के सेवा निवृत्त कर्मचारी राकेश भटनागर निवासी इंदौर, देवास किसी बैंक आए थे। बैंक से बाहर निकलते ही दो महिलाए बुजूर्ग का पीछा कर रही थी। श्री भटनागर चामुण्डा कॉम्लेक्स स्थित इंडियन कॉफी हाउस नाश्ते के लिए पहुंचे उन्होंने अपना बैग कुर्सी पर रखा और वह वॉशरुम निकल गए। इस दौरान दो महिलाएं आयसीएच के अंदर पहुंची और एक महिला कर्मचारी को बातों में लगाने लगी, वहीं दूसरी महिला ने मौका पाते ही कुर्सी पर रखे बैग के भीतर हाथ डालकर बड़ी चालाकी से बैग से रूपए व दस्तावेज चुराए और अपने दुप्पटे को ढांककर फुर्ती से चलती बनी।

बताया जा रहा है कि बुबुर्ग के बैग में आधार कार्ड, पेन कार्ड, वोटर कार्ड और करीब 4 हजार रुपए नगदी रखे हुए थे। किसी को कुछ मालूम चलता उसके पहले दोनों महिलाए तेजी से बाहर निकलकर फरार हो गई। बुजुर्ग ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि मुझे इंदौर जाना है, और अब पुलिस में कोई शिकायत नहीं करना। बताया गया है कि जब बुजुर्ग वॉशरुम होकर कुर्सी के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा बैग से रुपए व दस्तावेज गायब मिले। उसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चैक करने पर पुरा घटनाक्रम सामने आया। इस मामले में आयसीएच संचालक द्वारा पुलिस को सूचना देने की बात कही गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »