शाजापुर से इंदौर लौट रहे दंपत्ति को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में महिला की हुई मौत…..

देवास। एबी रोड़ पर पर एक कंटेनर चालक ने दंपत्ति के दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिससे महिला की मौत हो गई व पति को गंभीर चोंट आई है, जिसे इंदौर रैफर किया गया है। बताया गया है कि दंपत्ति शाजापुर उनके खेत से इंदौर की और जा रहे थे उसी दौरान मक्सी रोड़ पर यह हादसा हुआ था। शनिवार सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


शुक्रवार देर शाम को शाजापुर से इंदौर जा रहे एक दंपत्ति के दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी 09 क्यू एक्स 0526 को एक कंटेनर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एबी रोड़ स्थित ग्राम सिया के निकट पीछे से टक्कर मार दी जिसमें कृष्णा मेहरोली उम्र 35 निवासी शाजापुर हालमुकाम इंदौर की मौत हो गई। जबकि पति ओमप्रकाश को गंभीर चोंट लगने से जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर कर दिया। मृतिका के बेटे पंकज मेहरोली ने बताया कि शुक्रवार को उनके माता-पिता शाजापुर उनके खेत पर उपज के लिए गए हुए थे शाजापुर से इंदौर लोटते समय यह हादसा हो गया। पंकज ने बताया कि वह भी दूसरे दोपहिया वाहन से उनके पीछे चल रहा था। पुलिस ने कंटेनर जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है मृतिका इंदौर नगर निगम में सफाई कर्मी के पद पर कार्यरत थी। मामले में थाना बीएनपी पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »