देवास। मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड भोपाल के द्वारा देवास मुस्लिम शेख नायता समाज, जमात खाना की 16 सदस्यों की प्रबंध समिति का गठन 17 जनवरी को आदेश क्रमांक 8368-72. से किया गया। जिसमें अध्यक्ष इम्तियाज शेख भल्लू, उपाध्यक्ष हाजी इकरार शेख नागदा ,सोहेब शेख जेजे, सचिव, एम जहीर शेख, सह सचिव, अनीस शेख सदर, कोषाध्यक्ष, अफजल गजधर, सदस्यगण हाजी इरशाद शेख (भूरा), गुलरेज शेख, अब्दुल खालिद शेख, इलियास शेख, सखावत शेख राजू, फरीद शेख, आबिद शेख,अमान शेख, इमरान शेख, अनवेद शेख को नियुक्त किया गया।
19 जनवरी को एक साधारण बैठक व सदस्यों का परिचय समारोह आयोजित किया गया। जिसमें जिला वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शाहिद मोदी उपस्थित रहे व उन्होंने वक्फ संबंधित जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर हाजी सलीम शेख अपना, साजिद शेख चौहान, अनीस मोदी उपस्थित थे।