शहर मे 3 दिन से लगातार कोरोना विस्फोट….

देवास।शहर के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 दिन में अचानक बढ़ गई है। करीब 30 लोग 3 दिन में संक्रमित मिले हैं। जिससे साफ जाहिर है कि लोग ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही फेस मास्क पहन रहे है। इसको लेकर कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला सख्ती से पालन कराने की बात करते हुए नजर आए। कलेक्टर ने फिलहाल शहर को लॉकडाउन नहीं करने की बात कही है। अभी फिलहाल शहर अनलॉक ही रहेगा। कलेक्टर सख्ती की बात तो कर रहे हैं लेकिन इसके विपरीत बाजार और शासकीय कार्यालयों का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला। बाजार में भीड उमड़ रही है और सोशल डिस्टेंसिंग की तो जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। ना ही दुकानदार फेस मास्क पहन रहे और ना ही लोग इसके प्रति जागरूक नजर आ रहे हैं।कई दुकानदार तो कैमरा देखकर मास्क पहनते हुए नजर आए और कुछ लोग तो हाथ से ही अपने मुंह को ढकने लग गए। इधर नगर निगम में कर्मचारी बिना फेस मास्क पहनकर अपनी ड्यूटी निभाते हुए नजर आए।कुछ कर्मचारी तो कैमरा देखकर फेस मास्क पहनने लगे।वहीं कुछ लोग तो अपने काम में इतने मशगूल थे कि कैमरा देखने के बाद भी फेस मास्क पहनना उचित नहीं समझा। अब जब कलेक्टर के आधीन शासकीय कार्यालय का नजारा इस तरह का होगा तो वही बात चरितार्थ होती है कि दिया तले अंधेरा। इधर कलेक्टर सख्ती की बात करते हैं।अब इस तरह की लापरवाही का नतीजा जनता को कहीं टोटल लॉकडाउन के रूप में ना भुगतना पड़े। इसलिए सतर्क होकर फेस मास्क पहनने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »