सर्व ब्राह्मण समाज का परिचय सम्मेलन संपन्न, 500 युवक-युवतियों का हुआ परिचय

देवास। सर्व ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन का विराट आयोजन समाज संरक्षक पं. संजय शुक्ला के मार्गदर्शन में कलश गार्डन में संपन्न हुआ। संस्था सर्व ब्राह्मण महासभा संघ द्वारा परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 500 युवक-युवतियों का परिचय हुआ। प्रात: 9 बजे से आरंभ हुये इस कार्यक्रम में संपूर्ण देश भर से आये विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपना अपना परिचय दिया। देवास में 12 वर्षों बाद हुवे इस सर्व ब्राह्मण समाज के परिचय सम्मेलन के लिये ब्राह्मण समाज में काफी समय से मांग उठ रही थी, इसी कारण से सर्व ब्राह्मण महासभा द्वारा इस परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाराज विक्रम सिंह पवार, पूर्व मंत्री दीपक जोशी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, नर्मदे युवा संघ अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल, कांग्रेस महासचिव प्रदीप चौधरी, सभापति रवि जैन, पूर्व महापौर ठाकुर जय सिंह, पार्षद राजेश यादव, उपस्तिथ थे। इस अवसर पर विक्रम सिंह पवार महाराज एवं दीपक जोशी द्वारा परिचय पत्रिका का विमोचन भी किया। ब्राह्मण महासभा के संरक्षक संजय शुक्ला ने इस परिचय सम्मेलन में तय हुये सभी रिश्तों के नि:शुल्क विवाह कराने की घोषणा की। इस विराट परिचय सम्मेलन की रुपरेखा एंव तैयारी के लिये ब्राह्मण युवा सभा एंव महिला सभा द्वारा निरंतर कार्य कर रहे थे। कार्यक्रम संयोजक दीपक मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम को संरक्षक संजय शुक्ला, युवा प्रभारी डा.रितेश शर्मा, महिला प्रभारी रश्मि मिश्रा, उपाध्यक्ष मंगेश शर्मा,युवा जिलाध्यक्ष मयंक उपाध्याय, युवा नगर अध्यक्ष रोहन कानूनगो, महामंत्री समीर शर्मा ने रात दिन मेहनत कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। इस अवसर पर अन्य उपवर्ग के अध्यक्षों का सम्मान भी किया गया, जिसमें दिनेश तिवारी, ओम चौधरी, मोहन शर्मा, ओम जोशी, महेंद्र उपाध्याय, देवकीनंदन समाधिया, रघुनंदन समाधिया, एमएम मोदी, नवीन दुबे, छोटू पांडे, नवरत्न प्यासी, सुरेंद्र चतुर्वेदी, संदीप चौबे, सतीश शर्मा, नयन कानूनगो, गौरव दुबे, अमिताभ शुक्ला, टिंकू शुक्ला, संजय आचार्य, सुभाष पंड्या आदि सम्मानित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »