सर्व ब्राह्मण समाज की बैठक में लिए महत्वपूर्ण निर्णय
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक में समाज जनों ने निंदा प्रताव पारित

देवास। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ की कार्यकारिणी एवं पदाधिकारियों की विशेष बैठक स्थानीय बीसीजी स्कूल मोती बंगला में महासंघ अध्यक्ष पं. दिनेश मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। युवा संघ अध्यक्ष पंडित आदित्य दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में कार्यक्रम का संचालन करते हुए पं. सतीश दुबे ने पूर्व अध्यक्ष पंडित ओपी तिवारी, पंडित रमेश व्यास, पंडित संजय शुक्ला, पंडित किशोर पंड्या, व संवरक्षक पंडित जयप्रकाश शास्त्री, पंडित महेंद्र उपाध्याय,, पं. प्रयास गौतम, महिला संघ अध्यक्ष श्रीमती यशोदा शर्मा को मंच पर आमंत्रित कर बैठक प्रारंभ करने की विधिवत घोषणा की। बैठक के प्रारम्भ में समाज अध्यक्ष पं. दिनेश मिश्रा ने विगत 6 माह में विभिन्न अवसरों पर किए गए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया एवम आगामी कार्य योजना के विषय में सभी सदस्यों को जानकारी दी। समाज के पूर्व अध्यक्ष पं. ओपी तिवारी ने अपनी बात रखते हुए विगत दिवस राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें जाती व्यवस्था के विषय में शायद ठीक से ज्ञान नहीं है। जाति व्यवस्था प्राचीनकाल से ही चली आ रही है। जिसे व्यक्ति द्वारा किए गए कार्यों पर के आधार पर निर्धारित किया गया था। जो व्यक्ति जिस प्रकार का कार्य करता था उसकी जाति उस प्रकार निर्धारित की गई थी। फिर वह कार्य पीढ़ी दर पीढ़ी वो लोग करते रहे। इस तरह जाति व्यवस्था का निर्माण हुआ था। यह जाति व्यवस्था किसी ब्राह्मण द्वारा नहीं बनाई गई थी। इस बात के साथ उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव सभी के सामने रखा जिसे पंडित राधेश्याम शर्मा के आव्हान पर उपस्थित सभी सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित किया एवं मांग की भागवत को देश के ब्राह्मण समाज से अपने बयान के लिए माफी मांगना चाहिए। अन्य सभी वक्ताओं ने भी अपने वक्तव्य में ब्राह्मण समाज मे एकता की बात पर बल दिया। कार्यक्रम में मंचासीन महानुभाव के साथ महासचिव पं. दीपेश कानूनगो, युवासंघ अध्यक्ष पं. विमल शर्मा, पंडित आकाश अवस्थी, पंडित महेंद्र व्यास, श्रीमती विनीता व्यास, पंडित श्याम पेशकार, पंडित ओम प्रकाश चौधरी, पंडित प्रवीण शर्मा, पंडित बंटी शर्मा, पंडित एम एम मोदी, पंडित गंगेश्वर जोशी, पंडित के के शर्मा, पंडित दिलीप शर्मा, पंडित सुभाष पंड्या, पंडित समीर शर्मा, पंडित मयंक उपाध्याय, पंडित रितेश शर्मा, पंडित संजय शर्मा, पंडित रोहित उपाध्याय, पंडित मनोज शर्मा, पंडित राधेश्याम शर्मा, पंडित संजय दुबे, पंडित सुनील जोशी, पंडित महेंद्र व्यास, पंडित कपिल व्यास, पंडित अशोक चौबे, पंडित कैलाश चन्द्र, शर्मा पंडित वासुदेव शर्मा, पंडित अजीत तिवारी, पंडित रितेश उपाध्याय, श्रीमती पुष्पा आचार्य, श्रीमती माया तिवारी, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती रोशनी, उपाध्याय, श्रीमती मधु शर्मा, श्रीमती सपना पाठक, श्रीमती मंगला पांडे, श्रीमती हंसा जोशी, श्रीमती मंगला दुबे, श्रीमती रिंकी व्यास, श्रीमती पुष्पा पेशकार, श्रीमती रेनू शर्मा, पंडित गौरी शंकर चौबे, पंडित सतीश व्यास, पंडित मुकेश शर्मा, पंडित जगदीश कानूनगो, पंडित अशोक कुमार चौधरी, पंडित नवीन दुबे, पंडित अशोक चौबे ने ध्वनि मत से निंदा प्रताव पारित किया। कार्यक्रम में आभार पंडित त्रिभुवन शर्मा ने माना ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »