सूना मकान देख दिवार फांदकर घर में घुसे थे चोर, चोरी कर हुए थे फरार…..! -पुलिस ने दो नाबालिक, एक महिला सहित एक आरोपी को धरदबोचा…….! -आरोपियों के पास से 3 लाख रुपए की सामाग्री हुई जब्त……!

देवास। गत दो दिनों पूर्व शहर के कालानी बाग में एक सूने मकान में चोरी होने की सूचना पुलिस को मिली थी। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहां उन्होनें मुआयना किया व फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए जिसमें आरोपी मकान से चोरी करते हुए नजर आए। पुलिस ने आरोपियों को इसी आधार पर धरदबोचा। प्रकरण का खुलासा करते हुए एडिशनल एसपी ने बताया कि चोरी में एक महिला, एक पुरुष सहित दो नाबालिक हैं जिन्हें गिरफ्तार कर उनसे चोरी की सामाग्री जब्त की है।


एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि गत 5 अप्रेल को कोतवाली थाने को सूचना मिली थी कि कालानी बाग स्थित सूने मकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की और फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे जहां उन्होनें मुआयना किया था। मकान मालिक पिछले तीन-चार दिनों से बाहर थे और मकान सूना था। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज देखे। सीसीटीवी फुटेज में देखा कि 2 अप्रेल को आरोपी दिवार फांदकर घर में घुसे थे। आरोपियों को तलाशने के लिए सीएसपी दिशेष अग्रवाल व कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने पुलिस की टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज देखे गए।

मीडियाकर्मियों ने सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर जारी किए जिससे पुलिस को काफी मदद मिली। जिससे हमने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें दो नाबालिक व एक पुरुष कुशाल उर्फ खुशी पिता मनीष मुकुंदे निवासी लक्ष्मण नगर देवास व एक महिला है जिसने चोरी का सामान अपने पास रखा था। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण व नगदी सहित लगभग 3 लाख रुपए की सामाग्री जब्त हुई है। आरोपी कुशाल के विरुद्ध 9 प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध हैं जिसमें चोरी के प्रकरण अधिक है। आरोपी के विरुद्ध आगामी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जाएगी।


इनका रहा सराहनीय कार्य
चोरों को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा, उनि जेएस भूरिया, पुनमचंद्र सोलंकी, प्रआर मनोज पटेल, सुनील देथलिया, हेमंत डाबी, रवि गरोड़ा, प्रेमनारायण तावनिया, आर नवीन देथलिया, मनीष देथलिया, उदय प्रताप, मआर नेहा ठाकुर व सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »