जिला अस्पताल का प्रशासकीय अधिकारी नियुक्त होने के बाद एसडीएम ने अस्पताल का किया निरीक्षण…….

देवास। जिला अस्पताल से शुक्रवार अलसुबह लापता हुई नवजात बालिका की घटना के बाद कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने प्रशासकीय नियंत्रण, सुरक्षा एवं अन्य बेहतर व्यवस्था के लिए एसडीएम प्रदीप सोनी को जिला अस्पताल का प्रशासकीय अधिकारी नियुक्त किया है। जिस पर शनिवार सुबह एसडीएम जिला अस्पताल पहुंचे और यहां पर पूर्व से संचालित हो रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिए थे।


जिला अस्पताल में पनप रही अनियमित्ता को लेकर एसडीएम सोनी शनिवार प्रात: जिला अस्पताल पहुंचे और सुविधाओ का जायजा लेते हुए दिशा-निर्देश प्रदान किए। एसडीएम सोनी ने कहा कि विगत चार से छह माह में हमने अस्पताल को काफी अच्छी सुविधाएं मुहैय्या कराई है। कुछ दिनो से गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन को लेकर अव्यवस्थाओ की बाते सामने आ रही थी। प्रतिदिन मैं अस्पताल में एक-दो घंटे बैठकर व्यवस्थाओ को सुदृढ़ करने का प्रयास करूंगा। डॉक्टरो की अनुपस्थिति को लेकर भी शिकायते आ रही थी। इसको लेकर थम्स स्केनर एक्विवेट किया है, ताकि डॉक्टरो के आने-जाने का समय नोट किया जा सके।

ओपीडी में मरीजो को जो समस्याए उत्पन्न हो रही थी उसका जायजा लेकर दुरूस्त किया है। पूरे अस्पताल में रविवार शाम तक 50 नए सीसीटीवी केमरे लगेंगे, जिससे सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। कुछ दिनो से सोनोग्राफी की जाँच भी नही हो पा रही थी। सोमवार से सोनोग्राफी भी चालू हो जाएगी, जिसका लाभ मरीज ले सकेंगे। बड़ा अस्पताल होने के कारण कई समस्याएं सामने आ रही है। धीरे-धीरे सभी समस्याओं का समय रहते निदान हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने दवाई वितरण केन्द्र में कम्प्यूटर ऑपरेटर लगाने, सुरक्षाकर्मी के नए कान्ट्रेक्ट करने के निर्देश, लंच समय में डॉक्टरो को लंच बॉक्स लाए आदि निर्देश दिए।


कमियों को जल्द ही पूरा करेंगे
एसडीएम प्रदीप सोनी ने शनिवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण करते हुए कई चीजों में बदलाव किए हैं और सुरक्षा व अन्य दृष्टि से सुधार करने के लिए रोजाना 2 घण्टे जिला अस्पताल में वे मौजूद रहेंगे। उन्होनें कहा कि डॉक्टर व स्टाफ कर्मियों की ड्यूटी के लिए भी आने जाने समय रजिस्टर मेंटेन करने व थंबल से स्क्रीनिंग किए जाएंगे। वही जिला अस्पताल में जितने भी कमियां हैं उन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »