देवास। शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना 10 से अधिक मरीज कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 300 से ऊपर हो गया है। इधर प्रशासन ने शनिवार और रविवार को बाजार की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया है। उसके बाद भी शहर की प्रतिष्ठित दुकाने शनिवार को सुबह से ही खुली हुई मिली। इसको लेकर एसडीएम प्रदीप सोनी शहर की दुकानों पर कार्रवाई करने के लिए अपने अमले के साथ निकले। इस दौरान गोमती नगर और विकास नगर में दुकानें खुली होने पर उनको 4 दिन के लिए सील कर दिया। वही शहर के विशाल मेगा मार्ट सहित अन्य बड़े प्रतिष्ठानों पर चालानी कार्रवाई कर दुकानें बंद करवाई।
एबी रोड पर प्रतिष्ठित दुकान अपना स्वीट्स भी चालू होने पर टीम मौके पर पहुंची। दुकान संचालक को फटकार लगाकर अपना स्वीट्स को सील कर दिया। आदेश के बाद भी दुकान से फूड की सप्लाई की जा रही थी। इधर एसडीएम ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों पर स्पॉट फाइन कर मास्क भी दिए। शहर के प्रतिष्ठित दुकानों का खुलना इस बात को दर्शाता है कि बड़े व्यापारी होने के बाद भी कोरोना जैसे बीमारी के दौरान जब शहर और जिले की हालत खराब होती जा रही है और प्रशासन ने शनिवार और रविवार को दुकानें बंद करने का आदेश दिया है उसके बाद भी प्रतिष्ठित दुकान के संचालक चंद रुपयों के लिए अपनी दुकानें खोलकर लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं।