देवास।जिला अस्पताल में आज एसडीएम प्रदीप सोनी का ओचक निरीक्षण किया।जिला अस्पताल परिसर में पाउच की दुकानों पर नगर निगम की टीम ने साथ ही चालान भी काटे। दुकानदारों को पाउच और सिगरेट बेचने को लेकर जमकर फटकार भी लगाई।अस्पताल में फैली गंदगी पर नाराजगी जताते हुए एसडीएम ने खुद खड़े होकर अस्पताल परिसर को साफ करवाया।