देवास। बीमा अस्पताल लंबे समय से परेशानियों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है।यहां समय पर डॉक्टरों के उपस्थित नहीं होने की सबसे बड़ी समस्या मरीजों के सामने रहती है। कई डॉक्टर तो अस्पताल आते ही नही है और कई कर्मचारी भी अस्पताल नहीं आते हुए हर माह मासिक वेतन लेते आ रहे है। अस्पताल में साफ सफाई और अन्य समस्या यहा हमेशा ही बनी रहती है।इसी को लेकर एसडीएम प्रदीप सोनी को शिकायत मिलने पर मंगलवार को बीमा हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ-सफाई नहीं दिखने को लेकर एसडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को अस्पताल में साफ सफाई के साथ अन्य कमियां भी नजर आई।इसको लेकर उचित निर्देश देकर कर्मचारियों पर कार्रवाई कर वेतन रोकने की बात भी एसडीएम ने कही।