अतिक्रमण का विरोध करते हुए महिला ने खुद को आग लगाकर की आत्मदाह की कोशिश…

देवास। सतवास थाना अंतर्गत अतवास में शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर राजस्व न्यायालय में प्रकरण दर्ज हुआ था। जिसको लेकर दोनों पक्षों में आपसी सहमति बनी और रास्ता निकालने के लिए तैयार हो गए थे।बुधवार को राजस्व की टीम और पुलिस जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंची। अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा था।इसी दौरान रमजान जिसकी भूमि के पास शासकीय जमीन पर अतिक्रमण कर रखा था उसने अपनी पत्नी शाबरा बी आवाज लगाकर घर से बुलाया। जिस पर महिला घर से आई और दुपट्टे को माचिस से आग लगा ली। बताया जा रहा कि महिला पहले से ही चुनरी पर मिट्टी का तेल डालकर आई थी और बालों में आग नहीं लग जाए इसके लिए बालों को पानी से गिला करके आई थी।महिला की चुनरी ने अचानक आग पकड़ लिया और वो झुलसना लगी। जिस पर मौके पर मौजूद पटवारी किशोर पिता शंकरलाल चावरे बचाने के लिए पहुंचे तो पति रमजान और अन्य लोगों ने पटवारी किशोर,आरआई राजेंद्र धुर्वे और पटवारी दिलीप जाट पर पथराव कर दिया।जिसके बाद इन लोगों के साथ मारपीट भी की गई। किसी तरह तीनो लोग जान बचाकर भागे।इधर महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया। बताया जा रहा है कि महिला की चुनरी जलने के कारण शरीर का 5 प्रतिशत हिस्सा झुलसा है। बताया जा रहा है कि यह पूरा कांड पहले से ही प्लानिंग कर तैयार किया गया था। इधर पुलिस ने पटवारी किशोर पिता शंकरलाल चावरे रिपोर्ट पर छोटा खा, रमजान खा, शाहिद खा,शेर खा, हबीब खा, मोइन खा, शाहिद खा, शब्दर खा, हमीद खा,अनीसा बी और जिस महिला ने खुद को आग लगाई थी शहाबरा बी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित बलवा और अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है सभी आरोपी फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »