देवास। जिले में सरपंच पद के लिए पिछले दिनों चुनाव हुए थे। जिले के उदयनगर तहसील के ग्राम नीमाखेड़ा में हारे हुए प्रत्याशी पति ने सरपंच व निर्विरोध चुने गए उपसरपंच पति के साथ मारपीट की थी। जिसकी रिपोर्ट उदयनगर थाने पर सरपंच पति ने की थी। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर इसके विरोध में मंगलवार को सरपंच, उपसरपंच सहित ग्रामीणवासी कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें हारे हुए प्रत्याशी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा है।
जिले के ग्राम नीमखेड़ा तहसील उदयनगर में पिछले दिनों सरपंच पद के लिए चुनाव हुआ था। जिसमें महिला चंदाबाई पति बंदु सरपंच पद का चुनाव जीत गई थी। इनकी प्रतिद्वंदी राजू पिता छगन भार्गव की पत्नी थी जो चुनाव हार गई। इसके बाद सोमवार को उपसरपंच का चुनाव हुआ था। जिसमें निर्विरोध उपसरपंच गांव के मुकेश बामनिया की पत्नी शांताबाई को चुन लिया गया था। चुनाव में हारने व निर्विरोध उपसरंपच बनने के बाद प्रतिद्वंदी राजू व उसके भाई पप्पू, मुकेश सहित अन्य 4 साथियों ने महिला सरपंच चंदाबाई के पति बंदु व निर्विरोध निर्वाचित हुए उपसरपंच शांताबाई के पति मुकेश बामनिया के साथ सोमवार दोपहर में मारपीट की थी। इस संबंध में महिला सरपंच के पति बंदु ने बताया कि सोमवार को हुए विवाद में राूज व उसके साथियों ने एक मत होकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी।
इसके साथ ही मुकेश के साथ आरोपियों ने मारपीट कर उसकी मोटरसाइकल भी तोड़ दी थी। उन्होनें इसकी शिकायत उदयनगर पुलिस थाने पर की थी। जिस पर पुलिस ने फरियादी बंदु की शिकायत पर धारा 341, 323, 294, 427, 506, 34 के तहत प्रकरण भी दर्ज किया था। लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को सरपंच, उपसरपंच व सभी ग्रामीणवासी पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में व पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन डीएसपी किरण शर्मा को सौंपा।