संस्था देववासिनी शौर्य दिवस से शुरू करेगी टेकरी पर महाआरती -चैत्र नवरात्र में नगर को शारदीय नवरात्र की तरह की सजाएंगे -प्रत्येक शनिवार और रविवार को होगी महाआरती व महाप्रसादी

देवास। माता टेकरी स्थित दोनों माताओं के मंदिरों में प्रत्येक शनिवार और रविवार की शाम को महाआरती होगी एवं महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। संस्था देववासिनी ने इस धार्मिक आयोजन का बीड़ा उठाया है और इसकी शुरूआत शौर्य दिवस 6 दिसंबर को की जाएगी। इस संबंध में संस्था के सचिव महेश चौहान (भगवा राज) ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में जानकारी दी।


चौहान ने पत्रकारों को बताया कि शौर्य दिवस के बाद प्रत्येक शनिवार और रविवार को माता टेकरी पर मां चामुंडा और मां तुलजा भवानी के मंदिरों में सध्या के समय गंगा आरती की तरह निरंजनी आरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि दोनों मंदिरों पर पांच-पांच पुजारी 51 दीपों से निरंजनी आरती करेंगे। प्रत्येक शनिवार और रविवार को शहर के अलग-अलग वार्डों से भक्तों को बुलाया जाएगा। बुजुर्गों व निशक्तों के आने-जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी संस्था द्वारा की जाएगी। शुरूआत में वार्ड क्रमांक 32 के रहवासी माता टेकरी पर महाआरती एवं महाप्रसादी का लाभ लेने पहुंचेंगे। चौहान ने संस्था के आगामी कार्यों की रूपरेखा भी बताई और कहा कि संस्था कार्यकर्ता माता टेकरी पर होने वाले आयोजनों को भव्य एवं आकर्षक बनाने के लिए निरंतर प्रयास करेंगे। संस्था का लक्ष्य है कि माता टेकरी पर भी अन्य बड़े धर्म स्थलों की भांति वर्षभर निरंतर बड़ी संख्या में भक्त दर्शन लाभ लें। इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार भी बढ़ेगा और लोगों में धर्म के प्रति आस्था भी बढ़ेगी। प्रत्येक सप्ताह संस्था के कार्यकर्ता महाआरती और महाप्रसादी के आमंत्रण संबंधी कार्ड भी बांटेंगे। साथ ही वार्ड वार पीले चावल लोगों के घर-घर जाकर दिए जाएंगे। महेश चौहान ने कहा कि देवास की स्थापना से ही माता टेकरी श्रद्धा का प्रमुख केंद्र है। संस्था द्वारा टेकरी पर भव्य एवं दिव्य वातावरण को बढ़ाने के लिए धार्मिक आयोजन किए जाएंगे। पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला महामंत्री पंकज वर्मा, शंभू अग्रवाल, प्रवीण वर्मा भी मौजूद थे।


फूल बंगला सजेगा, प्रज्वलित होगा दीप स्तंभ
चौहान ने बताया कि माता टेकरी पर प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को श्रृंखलाबद्ध तरीके से महाआरती का आयोजन होगा। महाआरती शाम 5 बजे छोटी माता मां चामुंडा के मंदिर में होगी और शाम 5.30 बजे बड़ी माता मां तुलजा भवानी के मंदिर में होगी। इसके बाद जैन मंदिर के पास महाप्रसाद का वितरण होगा। इस अवसर पर संस्था द्वारा मां चामुंडा एवं मां तुलजा भवानी के मंदिरों में फूल बंगला सजाया जाएगा। साथ ही दीप स्तंभ भी प्रज्वलित किया जाएगा। साथ ही आकर्षक विद्युत सज्जा और लेजर द्वारा भी सजावट होगी। महाआरती में पारंपरिक वाद्य यंत्र, ढोल, मंजीरे आदि का उपयोग किया जाएगा।


चैत्र नवरात्र में सजाएंगे शहर
चौहान ने बताया कि माता टेकरी पर शारदीय नवरात्र में लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। इसी प्रकार चैत्र नवरात्र में भी बड़ी संख्या में भक्त आते हैं, परंतु शहर में कोई सजावट नहीं दिखाई देती। इस बार संस्था चैत्र नवरात्र में नगर को शारदीय नवरात्र की तरह की सजाएगी। जगह-जगह भगवा ध्वज लगाए जाएंगे और आकर्षक विद्युत सज्जा भी की जाएगी। संस्था के कार्यकर्ता भक्तों को माता के दरबार में लाने के लिए घर-घर पीले चावल बांटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »