देवास। एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मंगलवार की देर रात को मौत हो गई थी। परिजनों ने बताया कि युवक की तबीयत अधिक खराब होने पर देर रात में जिला चिकित्सालय लेकर आए थे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के बड़े भाई ने बताया कि उसका छोटा भाई रात को बाथरूम जाने के लिए उठा था, घर से कुछ ही दूरी पर गया था, वापस लौटते समय वह बदहवास होकर वहीं गिर गया था। जब वह उसे जिला चिकित्सालय देवास लेकर आ रहे थे उसी दरमियान मृतक ने परिजनों को बताया कि उसे दो लोगों ने जबरजस्ती जहरीला पदार्थ खिला दिया था। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सूरज पिता मानसिंह उम्र 23 वर्ष निवासी भौंरासा मंगलवार रात अपने घर से कुछ दूरी पर बाथरूम करने के लिए गया था, वहां पर वह बदहवास पड़ा हुआ था। उसी दौरान उसकी हालत बिगड़ी और परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक पूर्व में गांव में पेट्रोल बेचने वाली दुकान पर काम करता था। बताया गया है कि मृतक के दो भाई और है जिसमें बड़ा भाई संदीप व सबसे छोटा सुनील के साथ माता-पिता भी रहते हैं। बुधवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
परिजनों ने लगाए आरोप
मृतक सूरज के बड़े भाई संदीप ने आरोप लगाते हुए बताया कि मंगलवार रात को जब सूरज घर से बाहर बेहोश पड़ा था मैं और मेरे पापा उसे लेकर घर पहुंचे, वहां से जिला चिकित्सालय देवास लेकर आ रहे थे इस दौरान उसने बताया कि उसे दो लोगों ने जबरजस्ती कुछ खिला दिया था। उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और हम उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे जहां डॅाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।