देवास। एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में बीती रात को अमलतास अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद मृत व्यक्ति के परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां मृतक के परिजनों की मांग थी की उसका पोस्टमार्टम डॉक्टरों की पैनल में किया जाए जिस पर डॉक्टरों की पैनल के माध्यम से आज दोपहर में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के परिजनों का कहना है कि उसकी मौत ससुराल वालों के कारण हुई है। वहीं मृतक के ससुराल पक्ष का कहना है कि वह विडियो शूटिंग का कार्य करता था, पिछले कई दिनों से शराब का सेवन कर रहा था, कल रात को अचानक वह बेहोश हो गया जिसे उपचार के लिए अमलतास अस्पताल लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है व प्रकरण को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जसंवत पिता रमेश राठौर 40 वर्ष निवासी सिंगावदा मूल निवासी शंकरपुर जिला उज्जैन की बीती रात को घर पर अचानक से तबीयत खराब हो गई थी और बेहोश हो गया था। जिन्हें उपचार के लिए अमलतास अस्पताल में लेकर गए थे। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। बताया गया है कि मृतक उसकी पत्नी बच्चों के साथ पिछले कई वर्षों से ससुराल में रहकर विडियो शूटिंग का कार्य कर रहा था। उसके तीन बच्चे है जिसमें दो लडक़ी व एक लडक़ा है। आज दोपहर में मृतक का पोस्टमार्टम किया गया था। वहीं इस मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
काका ने जताई हत्या की आशंका
मृतक जसंवत के काका कैलाश चन्द्र राठौर ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी मौत गला कटने से हुई है, उन्होनें बताया कि अमलतास अस्पताल में डॉक्टरों ने उपचार में लापरवाही की है। उन्होनें बताया कि उन्हें डॉक्टरों ने बताया कि मृतक को आक्सीजन नहीं मिल पा रही थी जिस पर उन्होनें उक्त रूप से उपचार किया था। उन्होनें कहा कि ऑक्सीजन के लिए गल में छोटा से छेद किया जाता है लेकिन मृतक का गला कटा हुआ था। उन्होनें मांग की थी कि डॉक्टरों की पैनल के माध्यम से पोस्टमार्टम होना चाहिए। उन्होनें आरोप लगाया कि इसमें सांठ-गांठ हो सकती है उन्होनें कहा कि उसकी मौत नहीं हुई है हत्या की गई है। मृतक के परिजनों की मांग पर पांच डॉक्टरों की पैनल में पोस्टमार्टम किया था। मतृक के काका ने बताया कि पिछले कुछ दिनों पहले उसने हमारे भैया को कॉल करके बताया कि पापा मेरी हत्या हो सकती है। जसंवत कोई बीमार नहीं था पारिवारिक विवाद हो सकता है। उन्होनें कहा कि मृतक के ससुराल पक्ष के लोग भी मामले को दबाने का प्रयास कर रहे हैं। परिजनों ने पूरा मामला संदिग्ध बताया है।
अधिक शराब पीने से हुई मौत
मृतक जसंवत के साले जितेन्द्र चौहान ने बताया कि दीदी का कल रात करीब 8 बजे फोन आया था कि जीजाजी की तबीयत खराब हो गई है। जिन्हें लेकर हम अमलतास अस्पताल गए थे। जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के साले जितेन्द्र ने कहा कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही वह अत्यधिक शराब पीते थे। उनकी दो बेटी व एक बेटा है जिसमें बड़ी बेटी यहीं रहती है व एक बेटी और बेटा अपने नानाजी के पास शंकरपुर उज्जैन जिले में रहती है। मृतक ग्राम सिंगावदा में किराए के मकान में रहता था और वीडियो शूटिंग का काम करता था।