देवास। शादी समारोह में शामिल होने बाइक से जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें मौत हो गई थी। बताया गया है कि रविवार रात को मृतक बाइक से उसकी बहन के यहां भांजे की शादी में जाने के लिए बाइक पर देवास से निकला था। भोपाल रोड़ स्थित छोटा मालसापुरा के समीप ढाबे के सामने हादसा हुआ था। घटना की सूचना मिलने पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवकरण पिता जग्गनाथ मालवीय उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम पांदा खरेली तहसील टोंकखुर्द हाल मुकाम शांतिपुरा मक्सी अपने भांजे की शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। रविवार रात उसे किसी अज्ञात वाहन ने छोटा मालसापुरा गोस्वामी ढाबे के पास टक्कर मार दी। जिसे पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक देवास सहित आसपास के क्षेत्र में सिलावटी का कार्य करता था और लंबे समय से शांतिपुरा में किराए के मकान में रहता था। मक्सी में भांजे की शादी में जाते समय उक्त हादसा हो गया। मृतक का एक बेटा और एक बेटी है जो गांव पांदा में ही रहते है। मामले में बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले को जांच में लिया है। सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम हुआ और उसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।