देवास। सद्गुरु समर्थ श्री गजानन महाराज का 145 वाँ प्रकट दिनोत्सव कल 13 फरवरी सोमवार को प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री राम गजानन महाराज मंदिर कर्मचारी कालोनी में मनाया जावेगा। कल प्रात: 9 बजे से श्री गजानन विजय ग्रंथ का अखण्ड सामूहिक पारायण होगा। शाम 4 बजे पारायण समाप्ति एवं श्री गजानन महामंत्र का जाप, भजन होगें। शाम 5 बजे महाआरती व प्रसाद वितरण होगा। रात्री 8 बजे से श्री सच्चिदानंद भजन मंडल के द्वारा भजन कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम में पधारकर दर्शन व प्रसाद का लाभ लेवे।