रोप-वे की ट्राली से उतरा तार, ट्राली में फंसे उड़ीसा के 6 श्रद्धालु की बची जान, बड़ा हादसा टलामाता टेकरी पर दर्शन करने आए थे, प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर संभाला मोर्चा

देवास। चामुंडा टेकरी पर लगे रोप-वे कि ट्राली का तार तेज हवा और आंधी से अलग हो गया। उस दौरान एक छह लोग थे जो फंस गए थे। घटना की सूचना मिलने पर एनआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जिन्हें रेस्क्यू कर मशक्कत से नीचे उतारा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एडिशनल एसपी, ट्रैफिक टीआई सहित अन्य अधिकारी पहुंचे रोप वे में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर बचाया गया। यदि प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर तत्काल एक्शन में नहीं आती तो देवास में एक गंभीर हादसा हो जाता। नगर निगम आयुक्त सहित अन्य अधिकारी बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जानकारी मिलने के तत्काल बाद मौके पर पहुंचकर यात्रियों की जान बचाई।


शनिवार को दोपहर के बाद अचानक मौसम में बदलाव आने पर तेज आंधी और बारिश हुई, जिससे शहर के अधिकांश क्षेत्रों में तेज आंधी से पेड़ गिर गए। मौसम के बदलाव का असर चामुण्डा माता टेकरी पर लगे रोप-वे पर भी हुआ। माता टेकरी से नीचे की और आ रही एक ट्राली का तार आंधी से उतर गया। ट्राली में सवार उड़ीसा आंध्रप्रदेश आये 6 दर्शनार्थी थे जिन्हें बचाने के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई थी। एनडीआरएफ के जवान ने ट्राली में फंसे 6 लोग जिसमें रमेश, प्रीति, प्रियंका, रोहित आर्य एवं सतीश को बचाया। घटना की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। हादसे में सभी लोग सकुशल है कोई जनहानी नहीं हुई है। इस हादसे के बाद सवाल उठ रहे हैं कि इतनी तेज बारिश और हवा आंधी में भी रोपवे बंद नहीं करना और उसका संचालन अनवरत जारी रखना रोपवे संचालक की मनमानी या लापरवाही है, इसकी जांच होना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »