रात से घर नहीं पहुंचा चौकीदार, खेत पर मिला शव, परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप, पुलिस जांच में जुटी……..

देवास। शहर के बाहरी क्षेत्र रसूलपुर के जंगल में एक युवक का शव रविवार शाम को मिला था। बताया गया है कि युवक खेत पर चौकीदारी का कार्य करता था, जो शनिवार रात से घर नहीं पहुंचा तो रविवार को परिजनों ने तलाश किया था। युवक की पत्नी दिव्यांग है वह खेत पर गई जहां युवक का शव खेत पर पड़ा देखा। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को जिला चिकित्सालय भेजा गया, जहां सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने बताया कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियारों के निशान भी थे, जिस पर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसकी हत्या की गई हो। मामले को लेकर पुलिस ने प्रकरण को जांच में लिया है।


इंदौर रोड़ स्थित रसूलपुर बायपास के निकट एक कृषि फार्म पर चिंतामण पिता मांगीलाल रावत उम्र 32 वर्ष निवासी बावडिय़ा का शव रविवार शाम को मिला था। सूचना मिलते ही मौके पर औद्योगिक थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां सोमवार सुबह मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। बताया गया है कि मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान भी थे, जिससे संभवत: हत्या लग रही थी। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप
मृतक के भाई अशोक रावत ने बताया कि मेरा भाई चिंतामण अकरम नामक व्यक्ति के खेत पर कार्य करता था। वह शनिवार सुबह प्रतिदिन की तरह काम पर गया था जो शनिवार रात को घर नहीं पहुंचा था। रविवार दोपहर तक उसे हम लोग यहां-वहां ढूंढते रहे, लेकिन दोपहर के बाद मेरे भाई की पत्नी ने खेत पर जाकर देखा तो उसका शव खेत पर मिला। उसकी पत्नी ने हम लोगों को सूचना दी उकसे बाद हमने पुलिस को सूचना दी थी। उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उसके भाई की हत्या की गई है। उसके शरीर में चाकू के घाव लगे है। मृतक की पत्नी दिव्यांग है और मृतक की एक 19 वर्षीय बेटी और एक 8 वर्षीय बेटा भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »