देवास– बाबा रामदेव जी चल समारोह समिति के संयोजक जगदीश चौधरी ने बताया की प्रतिवर्ष अनुसार निकलने वाला चल समारोह कोवीड 19 कोरोना वायरस की वजह से एवं शासन के निर्देश अनुसार निरस्त कर इस वर्ष बाबा रामदेव मंदिर शांतिपुरा में आरती की गई जिसमें आरती के मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह बेस, शिवा चौधरी, गणेश पटेल जय प्रकाश चौधरी, दीपेश कानूनगो, विमल शर्मा
राजकिशोर यादव , हरीश देवलिया प्रदीप बनाफर गुरु दत्त शर्मा विशाल यादव आदि ने की इसके पश्चात बाबा का निशान सयाजी गेट स्थित प्राचीन बाबा रामदेव मंदिर पर शासन के निर्देशों अनुसार पांच व्यक्ति द्वारा लेकर गए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मानसीह चौधरी देवकरण चौधरी दिलीप दरबार अर्जुन चौधरी संजय नंदी आदि उपस्थित थे
जानकारी बाबा रामदेव चल समारोह समिति के सदस्य आनँद चौधरी ने दी