स्वर्गीय. रामगोपाल जी कुमावत बींजाना वार्ड क्र. 16 की तृतीय पुण्यतिथि पे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बींजाना के युवाओं द्वारा 30 यूनिट रक्तदान एम.जी. अस्पताल देवास में किया गया व श्रधांजलि अर्पित की गई जिस्में मुख्य रूप से आर. टी. आई. एक्टिव मनोज श्रीवास्तव, धर्मेन्द्रसिंह बेस, गणेश पटेल, नीरज सिंह , लाखनसिंह दरबार बींजाना, शेखर सिंह राजपूत, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत, रामपाल कुमावत, राहुल बाबा, जयसिंह राठौड़, राहुल सिंह राठौड़, हरीश जादोन, राकेश शर्मा, जयप्रकाश कुमावत, ब्रजेश वैष्णव, राजेश वर्मा, फिरोज जनपद आदि उपस्थित थे।