देवास। मेंढकी रोड़ पर बन रहे निर्माणाधीन ब्रिज की तीसरी भुजा राजारामनगर, अलकापुरी, विजयनगर, मुखर्जीनगर की और जोड़ने के लिए पूर्व पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार के नेतृव में रहवासियों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। श्री पंवार ने बताया ब्रिज की तीसरी भुजा जोड़ने की मांग को लेकर पूर्व में रतलाम जाकर रेलवे डीएम को भी अवगत कराते हुए पत्र सौंपा गया था लेकिन अभी तक कोइ करवाई नही हुई है, जिससे रहवासियों में रोष व्याप्त है। तिसरी भुजा को जोड़ने के लिए या अंडर ब्रिज बनाये जाने की मांग को लेकर आज रहवासियों को साथ लेकर निर्माणाधीन ब्रिज के पास हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस हस्ताक्षर अभियान में सभी ने अपने हस्ताक्षर कर अपनी मांगो को लेकर शिकायत दर्ज कराई स्थान ,साँवरिया डेरी चोराहा मुखर्जी नगर आदि जगह हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अवसर पर गोलू विजयवर्ग़िय , संजय विजयवर्ग़िय , सुरेंद्र सिंग बेस , भूपेन्द्र परमार, मनोज रज़क ,सचित्र बिंजवा , प्रेम गुर्जर , राहुल सोनी, लोकेश गोस्वामी , धर्मेंद्र चंदेल , धिरज खाटवा , बंटी सोलंकी , अमित मिश्रा , प्रकाश गहलोत ,कपिल गहलोत,राकेश ठाकुर ,सोनू पाटीदार , सचिन चंदेल आदि उपस्थित थे।