सिद्धेश्वर महांकाल सेवा समिति के वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन

देवास। शहर के वार्ड क्रमांक 9 रानीबाग स्थित श्री सिद्धेश्वर महांकाल सेवा समिति द्वारा वार्षिक कैलेण्डर का विमोचन किया गया। समिति अध्यक्ष डॉ. रितेश शर्मा ने बताया कि हमारी समिति द्वारा इस वर्ष कैलेण्डर का प्रकाशन किया गया। कैलेण्डर में धर्म पर आधारित जैसे तिथि, महिना, वार-त्यौहार, गीतासार, मुहुर्त, नक्षत्र आदि जानकारी दर्शाई गई है। कैलेण्डर का विमोचन गुजराती गार्डन में सम्पन्न हुई कांग्रेस पार्टी की बैठक के दौरान किया गया। कैलेण्डर का विमोचन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व मप्र सह प्रभारी सीपी मित्तल, पूर्वमंत्री एवं विधायक सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व महापौर ठा. जयसिंह, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, जिला कांग्रेस प्रभारी योगेश यादव, सहप्रभारी यास्मिन शेरानी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल, प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन, जिला युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ आदि के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »