देवास हार फूल देकर एवं तिलक लगाकर युवा कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन…

देवास-बढ़ती हुई महंगाई पेट्रोल डीजल घरेलू गैस के बढ़ते दामों के विरोध में भारतीय युवा कांग्रेस एवं क्षेत्रीय विधायक सज्जन सिंह वर्मा के आवाह्न पर रुद्राक्ष पेट्रोल भौरासा फाटा पर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने आए युवकों को तिलक लगाकर एवं हार पुल पहनाकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह गौड़ ने कहा कि जब पेट्रोल डीजल के दाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कम है तो हमारे देश में एवं मध्य प्रदेश में  पेट्रोल के दाम आसमान क्यो छू रहे है। मोदी सरकार के विकास के वादे क्या यही है महंगाई में विकास करना हम लोगों को लूटना मोदी सरकार मैं जीडीपी गिरी तो मोदी सरकार क्या आमजन को महंगाई की बलि चढ़ा कर अपनी जीडीपी मैं लगातार वृद्धि करना चाहती है क्या मोदी देश के मध्यमवर्गीय परिवार एवं गरीब तबके के लोगों  की जीवन शैली को देखते हुए हैं एवं उनके कमाई के साधन को देखते हुए पेट्रोल डीजल  घरेलू गैस  मीठे तेल  के भाव में कम  करें जिससे कि  दैनिक जीवन में उपयोग होने वाले सामान जिसकी प्रत्येक परिवार को जरूरत होती है  इसके भारी-भरकम दबाव  से उन्हें  दूर करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »