देवास। पुत्र के वियोग में माँ ने गुरुवार की रात को घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। महिला का एक बेटा काम से घर लौटा तो उसने देखा कि माँ फांसी के फंदे पर झूल रही थी। मृतिका के बड़े बेटे ने बताया कि छोटे भाई ने दो माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से माँ काफी दु:खी रहती थी। फंासी लगाई उस दौरान मृतिका के पति भी घर पर थे, महिला ने अन्य रुम में जाकर फांसी लगाई थी। शुक्रवार दोपहर में महिला के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार ममता पति गणेश पवार निवासी पटेल नगर बावडिय़ा ने गुरुवार देर रात को घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतिका के बड़े बेटे शिव पवार ने बताया कि दो माह पूर्व उसके छोटे भाई ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उसके बाद से उसकी माँ काफी दु:खी रहती थी। उसके कारण माँ ने फांसी लगा ली थी। शिव ने बताया कि उसकी माँ शिप्रा में काम करती थी। माँ ने जब फांसी लगाई उस दौरान मेरे पिता गणेश पवार भी घर पर थे लेकिन माँ ने अन्य रुम में जाकर फांसी लगा ली थी। शुक्रवार सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।