पूर्व सरपंच के साथ हुई थी मारपीट, लोधी समाज ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापनकांग्रेस नेता व पीडि़त ने लगाए आरोप : अपराधियों को मिल रहा विधायक का संरक्षण

देवास। गत 12 जून को जिले के राघोगढ़ में पूर्व सरपंच के साथ हुई मारपीट के मामले को लेकर लोधी समाज के लोग कांग्रेस नेताओं के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां उन्होनें पुलिस अधीक्षक को वर्तमान महिला सरपंच जो पूर्व सरपंच की बहू है। ज्ञापन देकर बताया कि डबलचौकी के निवासी कल्याण पिता सिद्धनाथ मीणा इनका लडक़ा शिवराज, दूसरा लडक़ा राजवीर, भांजा अमन पिता राम मीणा सहित अन्य लोगों ने मेरे ससुर नारायण सिंह लोधी के साथ मारपीट की थी। इन अपराधियों ने मेरे ससुर से तालाब से मुर्रम खोदने की बात कही थी लेकिन मेरे ससुर ने उन्हें मना कर कहा कि उक्त तालाब ग्राम पंचायत के अधीन है, सडक़ बनाने के लिए पीडी अग्रवाल ने मुर्रम की अनुमति कलेक्टर से ले रखी है। इस पर अपराधियों ने मेरे ससुर के साथ मारपीट की थी। इन लोगों का आतंक पूरे क्षेत्र में है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हमने ज्ञापन देकर मांग की है कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।


इस संबंध में कांग्रेस नेता राजवीर सिंह बघेल ने बताया कि राघोगढ़ के हमारे पूर्व सरचंप नारायण सिंह लोधी इन पर राघोगढ़ और डबल चौकी के निवासी कल्याण सिंह मीणा और उनके साथियों ने जानलेवा हमला दो दिनों पूर्व किया था। नारायण को सिर, पैर में काफी चोंट आई थी। उन्होनें आरोप लगाते हुए बताया कि यह वो लो है जो अवैध रूप से शराव और सट्टे का धंधा व अवैध उत्खनन का धंधा करते हैं। पूर्व में भी इनके खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुके हैं। उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक मनोज चौधरी का संरक्षण अपराधियों को मिल रहा है। इसी के कारण पूरे क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके हैं। पुलिस ने मामूली कार्रवाई कर अपरिधयों को छोड़ दिया। जिसके बाद क्षेत्र में विरोध है इसको लेकर समाज के व अन्य लोग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आए है जहां पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार की है कि इस मामले को लेकर उचित कार्रवाई की जाए।


पीडि़त ने लगाए विधायक पर आरोप
पीडि़त नारायण सिंह लोधी ने बताया कि मेरे छोटे पुत्र की पत्नी रीना पति पवन लोधी सरपंच है। दो दिनों पूर्व में किसी काम से डबल चौकी गया था तो मुझे रोका और पूछा कि हमें तेरे तालाब से मुर्रम चाहिए। मैंने मना कर दिया और बताया कि कलेक्टर साहब ने उसकी अनुमति रोड़ बनाने के लिए पीडी अग्रवाल को दे रखी है। लेकिन उन्होनें मेरे साथ जबरजस्ती मारपीट कर जान से मारने की धमकियां दी। उन्होनें कहा कि अगर किसी के साथ जनहानी होती है तो इसमें कल्याण मीणा, सतीश मीणा और इसके भतीजे और इसका भांजा व परिवार के लोगों की जवाबदारी रहेगी। पुलिस प्रशासन इसका जवाबदार है। इन अपराधियों ने मेरे साथ मारपीट की है कल से और भी किसी के साथ इस तरह से मारपीट हो सकती है। हमने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है उन्होनें कहा है कि मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। अपराधियों पर हत्या और अन्य मामलों को लेकर खुड़ैल थाने पर प्रकरण दर्ज है। इसमेें कल्याण सिंह, सतीश सहित इनके परिवार के लोग है। दूसरा बरोठा थाने पर भी हत्या का मामला दर्ज है। मुझे भी धमकी दी है कि तूने मुर्रम खोदन नहीं दी तो तेरी भी हत्या कर देंगे। उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि इन लोगों को पूरा-पूरा संरक्षण हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी का है। शराब, सट्टा, जुआ सहित अवैध उत्खनन करना इन अपराधियों का काम है। पूर्व में इनकी जेसीबी बरोठा थाने ने जब्त की थी। विधायक के दबाव में जेसीबी थाने से दे दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »