देवास। प्रीमीयर कंपनी मैनेजमेंट ने बिना किसी पूर्व सूचना के कंपनी को बंद कर श्रमिकों का हिसाब ना करने को लेकर श्रमिकों ने आज जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर शिकायत की है 22 मार्च से लॉक डाउन के कारण कंपनी में कार्य बन्द किया गया था जिसे 5 मई को पुनः प्रारंभ करने की सूचना पर श्रमिक अपने कार्य पर उपस्थित हुए तो कम्पनी के मैनेजमेंट ने सभी को कार्य पर लेने से इंकार कर दिया।कारण पूछने पर टालमटोल जवाब देकर एक दो दिन में काम पर लेने का जवाब दिया गया। प्रतिदिन मजदूर कंपनी के चक्कर लगाकर परेशान हो चुके थे।इसी को लेकर आज श्रमिकों ने जिला कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत होकर ज्ञापन दिया।
कम्पनी द्वारा नही किया गया 5 माह का वेतन भुगतान ।