देवास में मल्‍हार स्‍मृति मंदिर में हुआ जिला स्‍तरीय पोषण माह समारोह..

देवास, 17 सितंबर 2020/ देवास जिले में मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास में पोषण माह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्‍भ जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने सरस्वती पूजन करके किया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल ने पोषण महत्व के विषय में बताया। इस दौरान श्री राजीव खण्‍डेलवाल, विधायक प्रतिनिधि श्री रवि जैन तथा जिला अधिकारीगण सहित आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के हितग्राही तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राही उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का उद्बोधन सुना और देखा गया। मुख्यमंत्री श्री चौहान देवास में नवनिर्मित 07 आँगनवाड़ी भवनों का वर्चुअल उद्घाटन किया। कार्यक्रम में सभी ने पोषण की शपथ भी ली। जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतीक स्‍वरूप 10 बालिकाओं को लाडली लक्ष्‍मी योजना के प्रमाण-पत्र तथा बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रमाण- पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत मे अतिथियों द्वारा देवास जिले की पोषण प्रबंधन रणनीति कार्ययोजना का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमति रुकैया काजी द्वारा किया गया तथा आभार सहायक संचालक श्री जगदीश वर्मा ने प्रकट किया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास देवास ने बताया‍ कि पूरे जिले में लगभग 5 हजार 500 ई-लाडली लक्ष्‍मी प्रमाण-पत्र एवं 712 बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रमाण-पत्र वितरीत किये गये। देवास जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों में कुपोषित बच्चों को दूध बांटा गया। उन्मुखीकरण और लाड़ली लक्ष्मी योजना के प्रमाण-पत्र का वितरण भी किया गया। संपूर्ण कार्यक्रम की वेब कास्टिंग जिला स्तर, जनपद स्तर, ग्राम पंचायत स्तर तथा नगरीय निकाय स्तर तक की गई। जनपद स्‍तर पर संबंधित ग्राम पंचायतों के पंच/सरपंच, आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के हितग्राही तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राही उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »