सयाजी द्वार पर हुड़दंग करने वाले आरोपितों का सिर गंजा कर पुलिस ने निकाला जूलुस……!-मोमोस विक्रेता को लाठी से पुलिस कर्मी ने पीटा, कार्रवाई की मांग को लेकर दिया ज्ञापन……!-पुलिस अधीक्षक ने लाठी से पीटने वाले आरक्षक को किया लाइन अटेच……!

देवास। कल रात भारत ने चैम्पियन ट्रॉफी का फायनल मैच जीता था, मैच के बाद सैकड़ों लोग सयाजी द्वार पर एकत्रित हुए उन्होनें आतिशबाजी कर भारत की जीत का जश्र मनाया। वहीं भीड़ में कई लोग हुड़दंग भी करने लगे, भीड़ में ही कुछ लोग यहां-वहां पटाखे फेंककर आतिशबाजी कर रहे थे। भीड़ को हटाने के लिए कोतवाली थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। वहीं पुलिस ने हुड़दंगियों को पकडक़र गिफ्तार कर लिया था। इसी बीच सयाजी द्वार स्थित चौपाटी पर एक दुकान संचालक को पुलिसकर्मी ने लाठी से पीट दिया था। युवक को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय भेजा जहां उसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर कर दिया था। आज इसी मामले को लेकर घायल युवक के परिजन व सामाजिक लोगों ने आरक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से देखते हुए आरक्षक को लाइन अटेच कर प्रकरण की जांच करने के लिए निर्देश दिए है। कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार हुड़दंगियों का सिर गंजा कर उनका देर शाम को जूलुस शहर के बीच सयाजी द्वार तक निकाला था।


कल रात को चैंपियन ट्रॉफी का फायनल मैच खत्म होने के बाद बड़ी संख्या में लोग जीत का जश्र मनाने के लिए सयाजी द्वार पर एकत्रित हुए। यहां कुछ हुड़दंगियों ने काफी हुड़दंग की, जिसके चलते पुलिस ने हुड़दंगियों को लाठी चार्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया था। इसी बीच कोतवाली थाने पर पदस्थ आरक्षक ने मोमोस व चाय की विक्रेता को भी लाठी से पीट दिया। जिसमें मोमोस विक्रेता अखिलेश यादव को गंभीर चोंट आई जिसका प्राथमिक उपचार कर उसे इंदौर रेफर किया गया। बताया गया है कि जीत के जश्र के दौरान कुछ लोगों ने कोतवाली थाना प्रभारी के वाहन को क्षति पहुंचाई थी। जिसके चलते पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसमें निर्दोष लोग भी पुलिस की कार्रवाई के शिकार हो गए। इस मामले को लेकर फुट यूनियन व परिवार के लोगों ने आज दोपहर में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद को आरक्षक पर कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था। वहीं देर शाम को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार हुड़दंगियों को सिर गंजा कर उनका थाने से सयाजी द्वार तक जूलुस निकाला था।


वह अपनी दुकान बंद कर रहा था
सयाजी द्वार स्थित चौपाटी पर पुलिसकर्मी ने मोमोस व चाय की विक्रेता के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट किए जाने के विरोध में फुट यूनियन ने पुलिस अधीक्षक व कोतवाली थाने में आवेदन दिया। यूनियन अध्यक्ष आशीष सोलंकी व अमृत सिंह राजपूत ने बताया कि गत रात्रि 9 मार्च को रात्रि करीब 11 बजे मोमोस विक्रेता व चाय की दुकान वाले के साथ कोतवाली थाना के पुलिसकर्मियों ने अभद्र व्यवहार करते हुए ल_ से मारपीट की। अष्टविनायक कालोनी निवासी अखिलेश यादव चौपाटी पर साबूदाना खिचड़ी व मोमोस का व्यवसाय करता है। वह अपनी दुकान बंद कर रहा था। उसी समय कुछ पुलिसकर्मी आए, जिसमें से एक पुलिसकर्मी ने उसके साथ ल_ से जमकर मारपीट की। जबकि उसने किसी भी प्रकार का कानून का उल्लंघन भी नहीं किया था। पुलिस ने पीछे से आकर सिर में मारकर दर्दनाक पिटाई की, जिससे उसके दोनों होंठ फट गये है तथा सिर में भी गंभीर चोंटे आई है। जिसका उपचार इंदौर के एमवाय अस्पताल में चल रहा है। चौपाटी के दुकानदारों ने बताया कि हम शांतिपूर्वक अपना व्यवसाय करते है और समय पर दुकान बंद कर देते है। ऐसे में व्यवसाय के दौरान कुछ पुलिसकर्मी दुकान पर हर कभी आ जाते है और अपशब्दों का प्रयोग कर गाली गलोच करते है। जिससे हमारी ग्राहकी प्रभावित होती है। युनियन ने पुलिस अधीक्षक व कोतवाली थाना प्रभारी से मांग की है कि दुकान संचालकों के साथ गंभीर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाकर निलंबित किया जाए। इस दौरान यूनियन के सदस्य व घायल युवक के परिवारजन उपस्थित थे।


आरक्षक को लाइन अटेच किया
वहीं इस मामले को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल ने बताया कि फायनल मैच जितने के पश्चात सयाजी द्वार पर लोग एकत्रित हुए थे। कुछ हुड़दंगियों के द्वारा उपद्रव किया गया था। मैच के दौरान हुड़दंग कर रहे आरोपी नशे की हालत में थे। उन्होनें सामान्य मार्ग को अवरोध किया था। एक रहगीर पर रॉकेट पटाखा चलाया उससे उसे क्षति हुई थी। इस संबंध में कोतवाली थाने पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 230, 125, 126 अपराध दर्ज किया था। मामले में 9 लोगों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की गई है। वहीं कोतवाली थाने पर पदस्थ आरक्षक मन्नुलाल ने एक व्यक्ति पर लाठी चार्ज किया था। जिसमें व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया। मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने आरक्षक को लाइन अटेच किया गया है। मामले को लेकर प्राथमिक जांच सुनिश्चित की गई है। जांच शीघ्र होने के पश्चात कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »