पुलिस ने नाकाबंदी कर पिस्टल और कारतूस के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार……! -आरोपियों के पास से 4 देसी पिस्टल, 4 कारतूस हुए बरामद……! -आरोपी ग्वालियर के आसपास हथियार बेचते थे…….!

देवास। गत 3 मार्च को बीएनपी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि दो आरोपी अवैध हथियार बेचने के लिए बायपास मार्ग से जा रहे हैं। सूचना पर बीएनपी थाना प्रभारी बल के साथ भोपाल बायपास मार्ग पर पहुंचे जहां नाकाबंदी कर दो लोगों को पकड़ा। इनके पास से 4 पिस्टल सहित कारतूस जब्त किए। पुलिस ने बताया कि इनकी अनुमानित किमत 60 हजार रुपए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि गत 3 मार्च को बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भोपाल बायपास मार्ग से दो व्यक्ति अवैध हथियार लेकर बेचने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जहां रात करीब 10 बजे नाकाबंदी कर दोनों व्यक्तियों को पकड़ा। आरोपियों के पास से पिस्टल व कारतूस जब्त कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों मेें कृष्णा पिता रमेश सिंह सिकलीकर उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पलसूद थाना पलसूद जिला बड़वानी से 3 नग देशी मेड पिस्टल तथा 4 नग जिंदा कारतूस, आरोपी अनिल नरगावे पिता नांदला नरगावे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम पांचपुला थाना सिलावद जिला बडवानी के कब्जे से एक देशी मेड पिस्टल कुल जब्त देशी मेड पिस्टल 4 नग कीमती 60 हजार रुपये तथा 4 नग जिंदा कारतूस जिसकी अनुमानित किमत 1 हजार 200 सौ रुपये जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उनसे पूछताछ जारी है।


आरोपियों के पास औजार बनाने के अन्य संसाधन भी हैं
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि कृष्णा का पूर्व में अपराधिक रिकार्ड है, दिल्ली में भी आरोपी करीब डेढ़ माह जेल में बंद रहा है। आरोपी का पुलिस रिमांड लिया है उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होनें बताया कि जिस प्रकार से व्यापारी इन्होनें यहां बनाए हैं स्वाभाविक है इसमें और भी आरोपी संलिप्त हैं। आरोपियों के बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है कि जिस जिले से आए हैं वहां इनके विरुद्ध कितने अपराध हैं। इसमें और भी संभावनाएं हैं कि आरोपियों के पास औजार बनाने के अन्य संसाधन भी हैं। जिसके बारे में अभी इनसे पूछताछ जारी है। उन्होनें बताया कि आरोपी पिस्टल बाजार में बेचने के लिए आए थे। प्रारंभिक पूछताछ के दौरान बताया है कि आरोपी ग्वालियर सहित आसपास के क्षेत्र में हथियार बेचते थे। देवास के बारे में इनसे जानकारी ली जा रही है। साथ ही आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे अन्य प्रदेशों में कहां इसका व्यापार करते हैं।


इनका रहा सराहनीय कार्य
बीएनपीथाना प्रभारी अमित सोलंकी, उपनिरीक्षक तरुण कुमार बोडके, सउनि हितेंद्र चंद्रवंशी, प्रआर दिनेश, आरक्षक विजय, आर ओमप्रकाश, आरक्षक विराट यादव, प्रआर शिवप्रताप सेंगर, प्रआर सचिन सोनगरा, आरक्षक योगेश कदम सायबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »