पुलिस ने उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे पकड़े कछुआ तस्कर, वन विभाग को सौंपे -आरोपियों के पास से 1 दर्जन कछुए जब्त, एक नाबालिक सहित तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में

देवास। चुनावी आचार संहिता के दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस ने गश्त के दौरान चार युवकों को उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे से करीब 1 दर्जन कछुओं के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपित कछुओं की तस्करी करते हैं, आरोपियों में एक नाबालिक सहित तीन आरोपी हैं। वन विभाग को भी सूचित कर दिया था। वन विभाग की टीम सिविल लाइन थाने पहुंची जहां पुलिस ने कछुए वन विभाग के सुपुर्द कर दिए थे। पुलिस ने बताया कि आरोपीगण गुजरात के रहने वाले हैं वर्तमान में हाल मुकाम उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे हैं।


आचार संहिता के दौरान सभी थानों का पुलिस बल लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है साथ ही गश्त कर रहा है। इसी के अंतर्गत सोमवार दोपहर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने गश्त के दौरान उज्जैन रोड़ ब्रिज के नीचे से 1 दर्जन कछुए सहित 4 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। जिसमें राजेंद्र पिता मनोज गुजराती, जितेंद्र पिता कीनाराम गुजराती, सुनील पिता दिनेश गुजराती सहित एक नाबालिक आरोपी है। सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान सूचना प्राप्त हुई थी की उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे कुछ युवक कछुआ तस्करी के लिए खड़े हैं। पुलिस टीम ने मौके पर पर पहुंचकर तीन युवक सहित एक नाबालिक को पकड़ा। जिनके पास से तलाशी में करीब एक दर्जन छोटे-बड़े कछुए जब्त किए। आरोपी गुजरात के रहने वाले है जो फिलहाल उज्जैन रोड ब्रिज के नीचे रहते हैं। आरोपियों से पूछताछ में पता चला है की युवक नदी-नालों से कछुए पकडक़र उनकी तस्करी करते हैं। मामले को लेकर वन विभाग को सूचना दी गई है। आरोपियों के विरुद्ध वन विभाग ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कछुओं को जब्त कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »