देवास। औद्योगिक थाना क्षेत्र में दो स्थानों पर जुआ चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके चलते पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों स्थानों से 22 जुआरियों को धरदबोचा, पुलिस ने इनके पास से 45 हजार रूपए नगदी सहित 11 दो पहिया वाहन भी जब्त किए है।
शहर के कई क्षेत्रों में जुए और सट्टे का कारोबार जमकर चल रहा है। पुलिस भी मुखबिर की सूचनाओं पर दबिश देकर आरोपियों को पकड़ती है। बताया गया है कि पुलिस भी तब कार्रवाई करती है जब किसी प्रकार से कोई सूचना मिलती है। सूत्रों की माने तो शहर में कुछ नामी क्षेत्रों में सट्टा वर्षों से संचालित हो रहा है। लेकिन पुलिस कार्रवाई इसलिए नहीं कर पाती क्योंकि इन सट्टा केन्द्रों पर नामी लोगों का संरक्षण प्राप्त है। हांलाकि पुलिस मुखबिर की सूचनाओं पर कार्रवाई करती है। शनिवार को औद्योगिक थाना पुलिस को सूचना मिली और दो स्थानों पर बड़ी कार्रवाई की। इन दोनों स्थानों पर अंधिकांश इंदौर व आसपास के जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि शहर के आसपास अन्य जिलों से भी जुआरी व सटोरिए यहां दाव लगाने के लिए आते हैं।
इन स्थानों पर दी दबिश
औद्योगिक थाना पुलिस ने सूचना मिलने पर ग्राम नागदा रोड वेयरहाउस ट्रांसपोर्ट नगर के पिछे वाले रोड पर से सलीम के अड्डे पर जुआ खेलते हुए 7 जुआरियों को पकड़ा इनके पास से नगदी 10 हजार 200 रूपए मिले पुलिस ने बताया कि इन्होनें अवैध रूप से अतिक्रमण भी कर रखा था, जिसे जमींदोज भी किया गया। इसके साथ ही ग्राम टुमनी में चचंल के अड्डे पर जुआ खेलते हुए 15 जुआरियों को गिरफ्तार कर इनकेे पास से 34 हजार 800 रूपए जब्त कर 11 दोपहिया वाहनो को भी जब्त किया गया। इस तरह से पुलिस ने जुआरियों के पास से 45 हजार रूपए व जुआ सामाग्री जब्त की है।
ये 22 जुआरी धराए
औद्योगिक थाना पुलिस ने 22 जुआरियों को गिरफ्तार किया इनमें राजेश पिता किशन स्वामी निवासी डॉ अंबेडकर नगर इंदौर, मोहनलाल पिता कालुजी बलाई निवासी डाइट कॉलेज के पीछे दिग्गीराजा नगर देवास, दिलीप पिता मदनलाल भाटी निवासी तराना चौराहा तराना थाना सांवेर जिला इन्दौर, कमलेश पिता संतोष पालीवाल निवासी राजाराम नगर देवास, शकील पिता रज्जाक खान निवासी ग्राम सिलोदा राजोदा थाना सांवेर इन्दौर, कन्हैयालाल पिता नाथुलालजी यादव निवासी नंदानगर इन्दौर, जगदीश पिता चेनसिंह बलाई निवासी सज्जन सिंह कालोनी बावडिया देवास, फारूख पिता मुंशी खां निवासी मच्छीखेडी क्षिप्रा इन्दौर, ललित पिता लक्ष्मीनारायण मोची निवासी खारी बावडी मुक्ती मार्ग देवास, महेन्द्र रायकवार पिता पंचन रायकवार निवासी भवानी नगर सावेर रोड़ इन्दौर, कैलाश पिता रतन सिंह सोलंकी निवासी भवानी नगर सांवेर रोड इंदौर, हितेश पिता गोपीकिशन माहेश्वरी निवासी सांगी स्टेट महु इन्दौर, बबलू उर्फ बाबू पिता सुल्तान खाँ निवासी खजराना सम्राट कालोनी इन्दौर, रमेश पिता हीरालाल पाल निवासी भवानी नगर सांवेर रोड़ इन्दौर, दिनेश पिता ऊंकारलाल चमार निवासी सुकल्या नागोरा रोड क्षिप्रा देवास, जीतु पिता मोहनलाल कीर निवासी मुनवानी रोड शिप्रा देवास, दिनेश पिता तुलसीराम गगुलिया निवासी शिवखण्ड नगर बहादुर टोल के पास बाणगंगा नगर इंदौर, प्रेमसिंह पिता बालु मुनिया निवासी मोनी बाबा आश्रम के पास नरवल इन्दौर, मो. जाफर पिता अब्दुल मनान निवासी खजराना नहारसा नगर इन्दौर, शांतीलाल पिता नथुजी निवासी गौरीनगर जाम के बगीचे के पास इन्दौर, मंगेश पिता भेरुलाल प्रजापत निवासी बुढी बरलई क्षिप्रा इन्दौर, राजेश पिता मोतीलाल लोहाना निवासी रसुलपुर देवास को पुलिस ने गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।